जयपुर :राज्य सरकार द्वारा गांधी जयंती के दिन से पूरे प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन की शुरुआत की गई. वहीं प्रशासनिक अमला भी इस जन आंदोलन के तहत आम जनता को जागरूक करने में जुटा हुआ है. इस क्रम में जयपुर नगर निगम विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने और कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रहा है.
रविवार को छोटी चौपड़ से चांदपोल जागरूकता रैली निकाली गई. हालांकि घना बाजार होने के चलते यहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना टेढ़ी खीर नजर आई. निगम कर्मचारियों ने बताया कि मास्क पहनने के लिए पहले समझाइश की जा रही है और उसके बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अपील की है कि कोरोना वैक्सीन नहीं आने तक मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं.