जयपुर. कोरोना काल में पिछले डेढ़ साल से प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने का काम बंद है. केंद्र सरकार ने इसका पोर्टल बंद किया हुआ है. इसके खिलाफ बुधवार को कई सामाजिक संगठनों, गरीब और जरूरतमंद लोगों ने मोर्चा खोल दिया. केंद्र सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर (Rally against Union Government) आक्रोश जताया और राशन कार्ड से ही 2021 की जनसंख्या के हिसाब से राशन देने की मांग की.
प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जरूरतमंद और गरीबों का नाम जोड़ने का पोर्टल बंद है, इसके कारण राज्य सरकार भी इस योजना में पात्र लोगों का नाम नहीं जोड़ पा रही है. केंद्र सरकार फिलहाल 2011 की जनसंख्या के हिसाब से राशन दे रही है और उसका कहना है कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में राशन नहीं है, इसलिए पोर्टल बंद किया है. राज्य सरकार के हिसाब से प्रदेश में 44 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें राशन मिलना चाहिए लेकिन वह नहीं दे पा रही.
सामाजिक संगठन और मजदूरों का कहना है कि सरकार जरूरतमंद लोगों को राशन से इस तरह से वंचित नहीं रख सकती. राशन पाना जनता का अधिकार है. इसके लिए सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और मजदूर खासा कोठी सर्किल पर एकत्र हुए और यहां से कलेक्ट्रेट सर्किल तक पैदल मार्च निकाला. इस पैदल मार्च में क्रांतिकारी निर्माण मजदूर संगठन, भारतीय मजदूर ट्रेड यूनियन, राजस्थान नागरिक मंच, एक्टू, ऐपवा, राजस्थान निर्माण मजदूर पंचायत संगठन, डॉ अंबेडकर विचार मंच, मेहनतकश पंचायत आदि संगठनों के पदाधिकारी और जरूरतमंद मौजूद रहे. कलेक्ट्रेट सर्किल पर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और गरीब मजदूरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया.