जयपुर.जयपुर के कई मंदिरों में रक्षाबंधन पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. जहां आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुर जी को रत्न जड़ित रक्षा सूत्र बांधा गया. वहीं, खजाने वालों के रास्ता स्थित श्याम सुंदर मंदिर में चांदी, सोने के रक्षा सूत्र अर्पित किए गए. हालांकि इस दौरान भक्त इस अलौकिक दर्शन को सिर्फ अपने मोबाइल में ही ऑनलाइन देख पाए.
सबसे पहले गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी और प्रबंधक मानस गोस्वामी ने ठाकुर जी और राधा जी की कलाई पर सुनहरी राखी बांधी. ये राखियां सभी सालिगरामजी और सखियों को भी बांधी गई. रत्न जड़ित राखियों से पूर्व फूल और मोली की राखी भी बांधी गई. रक्षाबंधन पर ठाकुर जी ने सुनहरी पारचे की पोशाक धारण कर भक्तों को दर्शन दिए. वहीं, गोविंद देवजी मंदिर की ओर से पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के लिए राखियां भेजी गई.