जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के जयपुर ग्रामीण से मौजूदा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश सरकार से हाल ही में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए जल्द गिरदावरी करवाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात कर आग्रह किया है कि वे जल्द ही परेशान किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराएं.
इससे पहले राठौड़ जमवारामगढ़, शाहपुरा, विराटनगर और बानसूर में पिछले 2 दिनों में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचे. जहां क्षेत्र के प्रभावित किसानों ने उन्हें पूरी तरह नष्ट हो चुकी फसलों को दिखाया. इस दौरान उनके साथ पूर्व भाजपा विधायक फूलचंद भिंडा भी मौजूद रहे.