राजस्थान

rajasthan

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, CM गहलोत से की ये मांग

By

Published : May 6, 2020, 9:03 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के जयपुर ग्रामीण से मौजूदा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ओलावृष्टि और तूफान से प्रभावित हुई फसलों के नुकसान का जायजा लिया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की है.

जयपुर न्यूज, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, jaipur news, Rajyavardhan Singh Rathore
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के जयपुर ग्रामीण से मौजूदा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश सरकार से हाल ही में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए जल्द गिरदावरी करवाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात कर आग्रह किया है कि वे जल्द ही परेशान किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराएं.

इससे पहले राठौड़ जमवारामगढ़, शाहपुरा, विराटनगर और बानसूर में पिछले 2 दिनों में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचे. जहां क्षेत्र के प्रभावित किसानों ने उन्हें पूरी तरह नष्ट हो चुकी फसलों को दिखाया. इस दौरान उनके साथ पूर्व भाजपा विधायक फूलचंद भिंडा भी मौजूद रहे.

पढ़ेंःबूंदी में लोगों ने तोड़ा लॉकडाउन का नियम तो सेवानिवृत कर्मचारी ने उठाया जागरूक करने का बीड़ा

वहीं, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री रहे कुलदीप धनकड़ ने भी विराट नगर के गांव में ओलावृष्टि और तूफान से प्रभावित हुई फसलों के नुकसान को देखते हुए सरकार से जल्द से जल्द प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की है. धनकड़ के कहा कि, बारिश और ओलावृष्टि से मिर्च, टमाटर, बैंगन, ककड़ी और खीरे की फसलें सौ फीसदी खराब हो चुकी हैं. ऐसे में आपदा राहत के तहत प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इन किसानों की मदद करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details