राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur News: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, लगाए कई आरोप - ETV bharat rajasthan news

जयपुर में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर बुधवार को अमृत जन यात्रा की रैली का आयोजन किया गया. इस बाइक रैली का शुभारंभ जयपुर ग्रामीण सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया. कार्यक्रम के दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जमकर (Rajyavardhan Singh Rathore targeted the Gehlot government) निशाना साधा.

Rajyavardhan Singh Rathore targeted the Gehlot government
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़

By

Published : Apr 27, 2022, 11:31 PM IST

जयपुर (विराटनगर). में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर बुधवार को अमृत जन यात्रा की विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस बाइक रैली का शुभारंभ जयपुर ग्रामीण सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया. अमृत जन यात्रा व बाइक रैली बावड़ी बालनाथ मंदिर लाड़ाकाबास से प्रारंभ होकर बडनगर, तुलसीपुरा, ठिकरिया, जयसिंहपुरा, छितौली एवं अन्य स्थानों से होते हुए विराटनगर के लिए रवाना हुई. इस रैली का जगह-जगह पुष्पवर्षा करते हुए ऐतिहासिक स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर (Rajyavardhan Singh Rathore targeted the Gehlot government) निशाना साधा.

राज्यवर्धन राठौड़ ने बाइक रैली कार्यक्रम में गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान की कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पाए, न ही महिलाओं को सुरक्षा दे पाए, युवाओं को रोजगार, किसानों की कर्ज माफी के वादे को पूरा नहीं कर पाए. सिर्फ एक ही काम में लगे रहे कि कैसे भी करके अपनी कुर्सी बची रहे. उन्होंने कहा दौसा में गैंगरेप की घटना और हत्या जैसे मामले राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं. लेकिन राजस्थान में अंधा कानून चल रहा है. कभी पूरे देश में शांत राज्य माना जाने वाला राजस्थान अब अपराध का गढ़ बन गया है. यहां वंचितों और शोषितों की कोई सुनने वाला नहीं है.

पढ़े:राज्यवर्धन राठौड़ ने सीएम के ट्वीट पर किया पलटवार, कोटपूतली में तैयार इनडोर स्टेडियम पर लगे ताले का उठाया मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details