राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डूंगरपुर में बेकाबू हुए हालात प्रदेश कांग्रेस सरकार की विफलता: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ - कांग्रेस सरकार की विफलता

डूंगरपुर में हुए उपद्रव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि डूंगरपुर में बेकाबू हुए हालात प्रदेश कांग्रेस सरकार की बड़ी विफलता है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कार्यशैली से प्रदेश के युवा आक्रोशित है.

jaipur news, Rajyavardhan Singh Rathore, Dungarpur violence
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कह कि डूंगरपुर में बेकाबू होते हालात प्रदेश कांग्रेस सरकार की विफलता है

By

Published : Sep 28, 2020, 4:55 AM IST

जयपुर.डूंगरपुर में हुए उपद्रव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि डूंगरपुर में बेकाबू होते हालात प्रदेश कांग्रेस सरकार की बड़ी विफलता है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कार्यशैली से प्रदेश के युवा आक्रोशित है. कांग्रेस सरकार ने कोई नई भर्ती नहीं निकाली है. कांग्रेस पिछली भाजपा सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियों को भी पूरा नहीं कर पा रही है.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर-उदयपुर उपद्रव मामले में सरकार की गुप्तचर और कानून व्यवस्था की खुली पोलः पूनिया

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि दक्षिणी राजस्थान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से आंदोलनकारी युवकों से अभी समझाइश की कोशिश नहीं की गई. जिससे पिछले तीन-चार दिनों में वहां हालात खराब हो गए हैं, यह सरकार की बड़ी विफलता है. उन्होंने कहा कि कई दिनों से यह आंदोलन चल रहा था, लेकिन सरकार को या तो इसकी कोई जानकारी नहीं थी या फिर संवाद नहीं था. ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार सो रही है.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर के बाद अब उदयपुर के ऋषभदेव में हिंसा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और नौकरी के लुभावने वायदे कर सत्ता में आई कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद अभी तक कोई नई वैकेंसी नहीं निकाली है, जो वैकेंसिया है, वह भी पिछली भाजपा सरकार की देन है, उन पर भी अभी तक सरकार भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाई है. राज्यवर्धन सिंह राठौड ने सरकार से बेरोजगार प्रदर्शनकारियों तक तुरंत पहुंचकर इस समस्या का हल निकालने और बाहरी उग्रवादी विचारधारा के लोग जो बेरोजगार युवाओं के इस प्रदर्शन में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं, उन्हें बेनकाब करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details