जयपुर.बिजली-पानी के बिल माफी की मांग लगातार तेज हो रही है. लेकिन इसी बीच ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के एक बयान पर सियासत तेज हो गई है. कल्ला ने कहा था कि यदि बीजेपी शासित प्रदेशों में बिजली-पानी के बिल माफ हो जाएंगे तो हम भी राजस्थान में बिल माफ कर देंगे. जिसके बाद जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ऊर्जा मंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार केवल दूसरे प्रदेशों को टीपने का ही काम करेगी या खुद भी जनहित में कोई निर्णय लेगी.
जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हर प्रदेश में बिजली की दरें अलग-अलग होती हैं, लेकिन राजस्थान में पिछले दिनों जिस तरह बिजली की दरें बढ़ाई गई और उसके बाद कोरोना काल में अब उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली के बिल भेजे गए. राज्य सरकार के इन फैसलों से जनता परेशान है. अब यदि विपक्षी दल के रूप में भाजपा जनता की यह परेशानी सरकार के समक्ष उठा रही है तो सरकार को अपने विवेक अनुसार इस मामले में जनहित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना चाहिए. यदि सरकार राहत नहीं दे सकती तो जनता आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार को भी सबक सिखा देगी.