राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किश्तों में पंचायत चुनाव कराना कुर्सी बचाने का है खेल: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ - Rajasthan news

बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayat election) को लेकर गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है. राठौड़ ने कांग्रेस आलाकमान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे नेतृत्व को अगर देश संभालने दिया जाए तो गरीब तबके को लाभ नहीं मिलेगा.

Rajyavardhan Singh Rathore, Jaipur news
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का गहलोत पर आरोप

By

Published : Sep 29, 2021, 7:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश में किश्तों में कराए जा रहे पंचायत राज चुनाव और पंजाब कांग्रेस में चल रहे घटनाक्रमों को लेकर भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान में किश्तों में पंचायत राज चुनाव करवाना केवल कुर्सी बचाने का खेल है.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को एक बयान जारी कर पंजाब में चल रहे घटनाक्रम पर कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसे नेतृत्व को अगर देश संभालने दिया जाए तो गरीब तबके के लिए ना तो कोई नीति होगी और ना ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर कोई नेतृत्व होगा. देश और प्रदेश का विकास तभी संभव है, जब मन में सेवा और समर्पण का भाव हो लेकिन कांग्रेस में देशहित से अधिक महत्व व्यक्ति को दिया जाता है.

यह भी पढ़ें.Assembly Bypoll: आमसभा पर रोक का माकन- डोटासरा ने निकाला तोड़, करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन

राठौड़ ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस में मूंछ की लड़ाई के चलते सत्ता का संघर्ष गहरा गया है. इसी के चलते कुर्सी बचाने के चक्कर में पंचायत चुनाव किश्तों में करवाए जा रहें है. जिससे विकास कार्य ठप हो गए हैं. कांग्रेस शासन ने राजस्थान को पांच साल पीछे धकेल दिया है. विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जनता से बड़े-बड़े वादे कर प्रदेश में सरकार बनाई थी लेकिन आज भी युवा रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहें हैं.

उन्होंने कहा कि किसानों को ऋण माफी का इंतजार है. समाज के प्रत्येक वर्ग में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है. प्रदेश में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, बच्चे और महिलाएं असुरक्षित हैं. सड़कों पर गुण्डाराज है और नागरिकों का प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details