राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हमारे देश के युवा तय कर लें तो भारत को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने युवाओं को सकारात्मक दिशा में कदम उठाने की बात कही. राज्यवर्धन ने देश के विकास में युवाओं के योगदान पर चर्चा की.

By

Published : Aug 13, 2020, 12:58 AM IST

rajyavardhan singh addresses youth,  international youth day
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

जयपुर.पूर्व केन्द्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का नारा है कि हम फिट तो इंडिया फिट. युवाओं का मानसिक रूप से फिट रहने के साथ ही शारीरिक रूप से भी फिट होना आवश्यक है. अपनी शक्ति सकारात्मक दिशा में लगाने से ही जीत मिलती है, नकारात्मक दिशा में शक्ति लगाने से हमेशा हार ही मिलेगी.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि युवा देश की शक्ति हैं. जब भी हम अपने से ज्यादा समाज के लिए कुछ करना चाहते है तो अपने आप को अकेला और असहाय पाते है, लेकिन जब हमारे लक्ष्य में हमारे साथ हमारे साथी भी मिल जाते है तो हमारी ताकत कई गुना बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि संगठन में ताकत होती है लेकिन संगठन तब ही मजबूत होता है, जब संगठन में अनुशासन हो और उसका लक्ष्य भी एक हो.

पढ़ें:पाक विस्थापितों की मौत का मामला : अविनाश राय खन्ना ने गृह मंत्रालय और NHRC को लिखा पत्र

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी का निधन बहुत कम उम्र में हो गया था. लेकिन आज तक उन्हें याद किया जाता है, उनके चरित्र में कोई तो विशेष बात रही होगी. उन्होंने कहा कि कोशिश करते रहो सफलता अवश्य मिलेगी क्योंकि असफलता कभी स्थाई नहीं होती. आज हमारे देश की युवा शक्ति तय कर ले तो भारत को दुनिया में आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता. वोकल फोर लोकल में हम सभी का हित है, इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है तो दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता भी बन सकता है.

कर्नल राज्यवर्धन ने बताया कि 1985 में सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ ने युवा विकास के लिए सिफारिशें की थी. इसके बाद 1998 में 8 से 12 अगस्त को यूएन सदस्य देशों का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें युवाओं के लिए अनेक सिफारिशें की गई. इन सिफारिशों के अनुरूप 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन शुरू हुआ. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनिया में बदलाव लाने के लिए युवाओं की आवाज, उनके कार्य और पहल के लिए जश्न मनाने का अवसर प्रदान करना साथ ही राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में युवाओं की भूमिका, सहभागिता और महत्व को समझना और मान्यता देना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details