राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Postcard campaign in Rajasthan : सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सीएम गहलोत को पोस्टकार्ड भेजकर कहा रीट मामले की हो CBI जांच - Postcard campaign in Rajasthan

रीट पेपर लीक प्रकरण (REET Paper Leak Case 2021) को लेकर मचे घमासान के बीच जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत को (Rajyavardhan Rathore demands CBI probe into REET) पोस्टकार्ड पोस्ट करके सीबीआई जांच की मांग की है.

Postcard campaign in Rajasthan
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़

By

Published : Feb 12, 2022, 8:17 PM IST

जयपुर. रीट परीक्षा (REET Paper Leak Case 2021) को लेकर चल रहे घमासान के बीच जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने (Rajyavardhan Rathore demands CBI probe into REET) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टकार्ड पोस्ट करके मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

सांसद राठौड़ ने कहा कि युवाओं के विरोध के कारण सरकार ने दबाव में रीट की परीक्षा को रद्द किया है. उन्होंने कहा कि 'राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यह संदेश देना चाहता हूं कि आपने न्याय नहीं किया'. लाखों अभ्यर्थियों के साथ छल और धोखा हुआ है. उनका न्याय अधूरा है. सांसद ने कहा कि मेरी सीएम अशोक गहलोत से विनती है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो. विधानसभा में हमारे विधायक इस मुद्दे को उठा रहे हैं. सीएम गहलोत गांधीवादी माने जाते हैं, पोस्टकार्ड लिखकर उनसे अपील की जा रही है कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि हमने गांधीवादी तरीके से विरोध जताया है, इसमें कोरोना प्रोटोकॉल की पालना भी की गई है.

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सीएम गहलोत को पोस्टकार्ड की पोस्ट

यह भी पढ़ें- Controversy over paper leak: संसद से सड़क तक बेरोजगारों के नाम पर हो रही सियासत, कांग्रेस ही नहीं BJP सरकार में भी विवादों में रही भर्ती परिक्षाएं

सांसद ने लोगों से की अपील : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान के लोगों से भी अपील की है. उन्होंने कहा कि घर बैठे भी इस पूरे मामले में विरोध दर्ज कराया जा सकता है. इस मुद्दे पर आवाज उठाकर नौजवानों का भविष्य बचा सकते हैं. टीचर भर्ती में धांधली राजस्थान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. सांसद राठौड़ ने कहा कि ये सोशल मीडिया का जमाना है, मैं खुद भी सोशल मीडिया से जु़ड़ा हूं, हम सब मिलकर विरोध करेंगे तो सरकार को झुकना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details