राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राठौड़ ने राहुल, प्रियंका और गहलोत पर साधा निशाना, 'राजस्थान में बेड और दवा कम, बाजार बंद लेकिन शराब बिक रही' - MP Colonel Rajyavardhan Rathore

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा की गई टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कहा, देश में कोरोना संक्रमण से लगातार हालात खराब हो रहे हैं. दिन-ब-दिन रिकॉर्ड संख्या में नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की ओर से कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार रणनीतियों पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.

सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़  सीएम गहलोत  राजस्थान पॉलिटिक्स  गहलोत पर साधा निशाना  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Target shot on gehlot  Rajasthan Politics  MP Colonel Rajyavardhan Rathore  CM Gehlot
ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

By

Published : Apr 21, 2021, 10:46 PM IST

जयपुर.बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा की गई टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कहा, देश में कोरोना संक्रमण से लगातार हालात खराब हो रहे हैं. दिन-ब-दिन रिकॉर्ड संख्या में नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की ओर से कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार रणनीतियों पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना से लड़ाई के लिए देश में बड़ा इन्फ्रास्ट्रेक्चर तैयार किया है. साल 2014 में 380 मेडिकल काॅलेज थे, अब साल 2020 में इनकी संख्या 565 हो गई है. अंडर ग्रेजुएट सीट्स को 58 प्रतिशत बढ़ा दिया गया, और मेडिकल की ग्रेजुएट सीट्स को 80 प्रतिशत बढ़ा दिया गया. साल 2014 में पूरे देश में 6 एम्स थे और आज की तारीख में 15 एम्स और स्वीकृत हो गए हैं, जिसमें से 6 ऑपरेशनल है. 75 सुपर स्पेशलिटी और ट्रॉमा सेन्टर्स स्वीकृत हो चुके हैं, जिसमें से 38 ऑपरेशनल हैं. इसमें से 22 आज कोविड सेन्टर्स बन गए हैं, जो कोविड की लड़ाई में शामिल हैं. साल 2014 में जो भारत में नहीं बनता था, वह आज पूरी तरह से भारत में बन रहा है और भारत उसमें आत्मनिर्भर हो गया है. पीपीई किट्स, वैंटिलेटर्स पूरे भारत में बन रहे हैं. कोविड की वैक्सीनेशन भारत ने बनाई और आज पूरे देश में वैक्सीनेशन करने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है. लेकिन राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में बुरे हालात हैं. राजस्थान में तो वैक्सीनेशन की 7.50 लाख डोज बर्बाद हो गई.

यह भी पढ़ें:IIT प्रोफेसर का दावा, जानिए राजस्थान में कब होगा कोरोना का पीक टाइम

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि बडे दुःख की बात है कि जब पूरा देश इस कोविड़ महामारी से लड़ रहा है. ऐसे समय में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजनैतिक टिप्पणियां कर रहे हैं. उन्होंने पहले वैक्सीनेशन का पूरा विरोध किया, सोनिया गांधी ने वैक्सीनेशन करवा लिया, लेकिन उन्होंने देश को संदेश नहीं दिया. कर्नल राज्यवर्धन ने कहा, किसी भी कांग्रेसी ने भारतीय वैक्सीन को प्रमोट नहीं किया, गांधी परिवार देशी प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं करता. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से अनुरोध है, वे आज जब पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है तो ऐसे समय में इस प्रकार की टिप्पणी न दें. आप प्राइवेट कंपनियों को दोषी ठहरा रहे हैं, जो इस लड़ाई में शामिल हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को छोड़कर देश का हर नागरिक इस लड़ाई में शामिल है.

यह भी पढ़ें:हालात बिगड़ते जा रहे हैं नरेंद्र मोदी बंगाल में रैलियां छोड़कर मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान दें: अशोक गहलोत

गौरतलब है, राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की टीका संबंधी रणनीति नोटबंदी से कम नहीं है. क्योंकि इसमें भी लोग कतारों में लगेंगे और धन, स्वास्थ्य एवं जान का नुकसान सहेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, केंद्र सरकार की टीका संबंधी रणनीति नोटबंदी से कम नही. आम जन कतारों में लगेंगे धन, स्वास्थ्य और जान का नुकसान सहेंगे और अंत में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का फायदा होगा. कर्नल राज्यवर्धन ने मुख्यमंत्री गहलोत पर भी निशाना साधते हुए कहा, आज राजस्थान में हवा, बेड और दवा कम है. बाजार बंद हैं, लेकिन शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है, क्या यही राजस्थान सरकार की तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details