जयपुर.बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा की गई टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कहा, देश में कोरोना संक्रमण से लगातार हालात खराब हो रहे हैं. दिन-ब-दिन रिकॉर्ड संख्या में नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की ओर से कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार रणनीतियों पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना से लड़ाई के लिए देश में बड़ा इन्फ्रास्ट्रेक्चर तैयार किया है. साल 2014 में 380 मेडिकल काॅलेज थे, अब साल 2020 में इनकी संख्या 565 हो गई है. अंडर ग्रेजुएट सीट्स को 58 प्रतिशत बढ़ा दिया गया, और मेडिकल की ग्रेजुएट सीट्स को 80 प्रतिशत बढ़ा दिया गया. साल 2014 में पूरे देश में 6 एम्स थे और आज की तारीख में 15 एम्स और स्वीकृत हो गए हैं, जिसमें से 6 ऑपरेशनल है. 75 सुपर स्पेशलिटी और ट्रॉमा सेन्टर्स स्वीकृत हो चुके हैं, जिसमें से 38 ऑपरेशनल हैं. इसमें से 22 आज कोविड सेन्टर्स बन गए हैं, जो कोविड की लड़ाई में शामिल हैं. साल 2014 में जो भारत में नहीं बनता था, वह आज पूरी तरह से भारत में बन रहा है और भारत उसमें आत्मनिर्भर हो गया है. पीपीई किट्स, वैंटिलेटर्स पूरे भारत में बन रहे हैं. कोविड की वैक्सीनेशन भारत ने बनाई और आज पूरे देश में वैक्सीनेशन करने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है. लेकिन राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में बुरे हालात हैं. राजस्थान में तो वैक्सीनेशन की 7.50 लाख डोज बर्बाद हो गई.
यह भी पढ़ें:IIT प्रोफेसर का दावा, जानिए राजस्थान में कब होगा कोरोना का पीक टाइम