राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के 3 साल ढाक के तीन पात - कर्नल राज्यवर्धन - rajasthan bjp news

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार के 3 साल के कार्यकाल को ढाक के तीन पात बताया है. उन्होंने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को तीन साल पूरे करने पर उत्सव नहीं शोक मनाना चाहिए. पूरे देश में बिजली-पेट्रोल सबसे महंगे राजस्थान में ही हैं, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस के शासन ने राजस्थान को पांच साल पीछे धकेल दिया है.

By

Published : Dec 17, 2021, 10:31 PM IST

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद जयपुर ग्रामीण राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जनता से बड़े-बड़े वादे कर प्रदेश में सरकार बनाई थी, लेकिन आज भी युवा रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहें है.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि किसानों को ऋण माफी का इंतजार है, समाज के प्रत्येक वर्ग में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, बच्चे और महिलाएं असुरक्षित हैं, सड़कों पर गुण्डाराज है, जिससे जनता का प्रशासन से विश्वास उठ चुका है.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रदेश में किसानों के पानी और युवाओं के रोजगार मांगने पर लाठी चार्ज किया जाता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह के बढ़ते जाल और सरकार की नाकामी के चलते लाखों लंबित भर्तियों से युवा आंदोलन करने को मजबूर हैं. राजस्थान में बेरोजगारी दर 27.3 प्रतिशत है जो देश में सबसे अधिक है.

पढ़ें-गहलोत सरकार के 3 साल : वसुंधरा राजे का कटाक्ष - झूठे वादों से बनी सरकार जनता की परीक्षा में रही फेल

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार तीन साल सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की रणनीति बनाने में ही जुटी रही. इससे विकास कार्य ठप हो गए. प्रदेश की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. जो व्यक्ति कानून को मानकर उसका पालन करता है वो घबरा रहा है और कानून तोड़ने वाले मजबूत हो रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details