जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जालौर जिले के रानीवाड़ा में पानी की कमी के कारण प्यास से तड़पकर मासूम की मौत होना दुर्भाग्य पूर्ण और प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक है.
उन्होंने कहा जो सरकार प्रदेश की जनता को पानी भी नहीं पिला सकती, उस सरकार से जनता को कोई बड़ी अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए. प्रदेश में इस प्रकार की घटनाएं आए दिन हो रही हैं. लेकिन सरकार है कि कुंभकरण की नींद सोई हुई है. केन्द्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत राजस्थान को दस हजार करोड़ रूपये आवंटित किए. फिर भी सरकार जनता की प्यास बुझाने में विफल रही है.
वहीं प्रधानमंत्री द्वारा की गई फ्री वैक्सीन की घोषणा पर हो रही सियासत पर ही राठौड़ ने गहलोत सरकार को घेरा. राठौड ने कहा कि फ्री वैक्सीन की घोषणा करने पर कांग्रेस को प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करना चाहिए था. किन्तु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसे लेकर अर्नगल बात करके सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस आलाकमान को खुश करने में लगे हुए है.
पढ़ें-प्यास से मासूम की मौत मामले में BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा-अशोक जी जनता माफ नहीं करेगी