जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, पीपीई किट, ग्लब्स, सैनिटाईजर, एन 95 मास्क और अन्य चिकित्सा उपकरण सौंपे हैं. इन उपकरणों से अब जयपुर ग्रामीण के 13 कोविड़ केयर सेन्टर्स में कोरोना मरीजों को 100 ऑक्सीजन वाले बैड्स उपलब्ध हो सकेंगे.
कर्नल राज्यवर्धन ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसी का निरिक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और वहां पर 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स एवं अन्य चिकित्सा उपकरण दिए. इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि जयपुर ग्रामीण की जनता की सेवा के लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूं. कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि ऑक्सीजन सप्लाई सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं रहे.
ग्रामीण इलाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन की आवश्यकता है. जिससे कोरोना मरीज गम्भीर अवस्था में न पहुंचे. इसके बाद जयपुर ग्रामीण में 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कोविड़ केयर सेन्टर बनाया गया और प्रशासन व डाॅक्टर्स से बात कर सुविधाओं को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा डाॅक्टर्स और मैडिकल स्टाॅफ की सुरक्षा भी बहुत आवश्यक है. ये सुरक्षित रहेंगे तब ही हम कोरोना महामारी से जीत सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए डाॅक्टर्स के लिए ये सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.