जयपुर.पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने लोकसभा में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) के तहत गत पांच वर्षों में राजस्थान सहित अन्य राज्यों में किये गए कार्यों से संबंधित प्रश्न पूछे. उन्होंने पूछा कि गत पांच वर्षों के दौरान आरयूएसए के अंतर्गत आवंटित धनराशि का राजस्थान राज्य सहित राज्य-वार/जिले-वार ब्यौरा क्या है. गत पांच वर्षों के दौरान आरयूएसए के अंतर्गत स्वीकृत/स्थापित विश्वविद्यालयों की कुल संख्या कितनी है. गत पांच वर्षों के दौरान आरयूएसए के अंतर्गत ग्रामीण जिलों में स्वीकृत/स्थापित विश्वविद्यालयों की संख्या का राजस्थान राज्य सहित राज्य-वार और जिले-वार ब्यौरा क्या है. क्या ग्रामीण जिलों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कोई कदम उठाये गए हैं, और यदि हां तो उनके निष्पादन का राजस्थान राज्य सहित राज्य-वार और जिले-वार ब्यौरा क्या है.
सांसद कर्नल राज्यवर्धन द्वारा पूछे गए सवालों का शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तर दिया कि पिछले पांच वर्षों (2015-16 से 2019-20) में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) की योजना के अंतर्गत परियोजना अनुमोदक बोर्ड ने विभिन्न घटकों के तहत सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के लिए 6391.15 करोड़ रुपये के केन्द्रीय शेयर के साथ 9749.35 करोड़ रुपये अनुमोदित किए हैं. इसमें राजस्थान राज्य के लिए 360.60 करोड़ रुपये के केन्द्रीय शेयर सहित 601 करोड़ रुपये की राशि शामिल है.