राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बीते 10 दिन के दौरान उनसे संपर्क में आए थे कि वे अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. साथ ही लिखा कि वह सब लोगों की दुआओं से जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे.

Dr. Kirori Lal Meena Corona Positive
Dr. Kirori Lal Meena Corona Positive

By

Published : Jul 24, 2020, 7:36 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 8:24 AM IST

जयपुर.भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. गुरुवार को उन्होंने कोरोना जांच करवाई थी, जो देर रात पॉजिटिव आई है. इसके बाद मीणा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हो गए और फिलहाल अपना उपचार करवा रहे हैं. मीणा ने ये जानकारी खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.

मीणा ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. ऐसे में जब उन्होंने और निजी स्टाफ ने जांच कराई तो वो पॉजिटिव आई. मतलब किरोडी लाल मीणा के साथ ही उनके निजी स्टाफ के सदस्य भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

पढ़ें-फैसले की घड़ी : पायलट गुट की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

मीणा ने उन सभी लोगों से आग्रह किया है जो बीते 10 दिन के दौरान उनसे संपर्क में आए थे कि वे अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. मीणा ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि वह सब लोगों की दुआओं से जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे. बता दें कि इससे पूर्व भाजपा विधायक अनिता भदेल, विधायक जोराराम कुमावत और पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Last Updated : Jul 24, 2020, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details