जयपुर. राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election 2022 Result) में भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी के पक्ष में किया गया वोट सुर्खियों में है. क्रॉस वोटिंग के बाद भाजपा ने शोभारानी को पार्टी से निलंबित कर निष्कासन की कार्रवाई शुरू कर दी है. कई सवाल हवाओं में तैर रहे हैं. जैसे कुशवाह ने आखिर क्रॉस वोटिंग क्यों की! अब उसके पीछे की अहम वजह नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बताई (Kataria on Cross Voting) है. उन्होंने दबाव की राजनीति का हवाला दिया है. उनके इस कथन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने अंदाज में 'डील' किया है.
तो ये रही वजह:भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह ने क्रॉस वोटिंग की इस बात को भाजपा ने स्वीकार लिया और कुशवाहा के निष्कासन की प्रक्रिया शुरू करते हुए उन्हें 7 दिन में कारण बताने का नोटिस भी जारी कर दिया. भाजपा विधायक ने यह काम क्यों किया इसकी अहम वजह गुलाबचंद कटारिया (Kataria on Shobharani Cross Voting) ने मीडिया को बताई. उन्होंने इसे दबाव की राजनीति का नाम दिया. बोले- शोभा रानी ने उन्हें बताया कि उनका पति जेल में बंद हैं और कांग्रेस सरकार से उन्हें इस मामले में कुछ मदद मिल सकती है इसलिए मजबूरी में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट दिया.