राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Unhappy Guda On Congress: मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा बोले- सीएम गहलोत बोलते ज्यादा हैं...माकन ने की वादाखिलाफी - राज्यसभा चुनाव से पहले राजेंद्र गुढ़ा का बयान

बसपा का दामन छोड़ कांग्रेस में साथियों समेत शामिल हुए राजेन्द्र गुढ़ा (Unhappy Guda On Congress) अकसर अपनी नाराजगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. राज्यसभा सीटों (Rajyasabha Election 2022) के रण से पहले एक बार फिर चर्चा में हैं. अपने साथ हुई वादाखिलाफी को लेकर खुल कर राय जाहिर कर रहे हैं.

Unhappy Guda On Congress
नाराज हैं गहलोत के मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा

By

Published : Jun 3, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 5:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को उदयपुर (Political Fencing In Udaipur) भेज दिया गया है लेकिन बसपा से कांग्रेस में आए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा समेत 3 विधायक राजधानी में ही हैं. इन विधायकों में से केवल एक दीपचंद खैरिया उदयपुर गए हैं. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने स्वीकार (Unhappy Guda On Congress) किया है कि वो नाराज हैं. उन्होंने कहा कि ये बात बिल्कुल ठीक है कि हमारे साथियों को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला और इस बात से ही हमें दिक्कत है. उन्होंने प्रदेश प्रभारी अजय माकन के कमिटमेंट को भी याद किया. कहा -जो उन्होंने कमिटमेंट किया वो अब तक निभाया नहीं गया. अब भी वो सुप्रीम कोर्ट के केस झेल रहे हैं. हमारी सदस्यता जाएगी या रहेगी यह भी पता नहीं लेकिन हम इन बातों की परवाह नहीं करते और अपने क्षेत्र की जनता के भले के लिए सरकार के साथ हैं.

गहलोत बोलते ज्यादा हैं:मंत्री गुढ़ा से जब पूछा गया कि गहलोत अकसर बसपा के साथियों का आभार जताते हैं. कहते हैं की बसपा के साथियों ने हमारी सरकार बचाई. इस पर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कुछ ऐसा कहा जो उनकी सख्त नाराजगी को जाहिर करता है. बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोलते बहुत ज्यादा है कि ये किया वो किया लेकिन वो केवल मीडिया में बोलते हैं इसके बजाए अगर वो हमारे साथ बैठकर चिंता करते तो ज्यादा बेहतर होता.

सीएम गहलोत बोलते ज्यादा हैं...माकन ने की वादाखिलाफी

पढ़ें-Dhariwal on Vasundhara: सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर बोले धारीवाल, वसुंधरा राजे को लेकर दिया ये बड़ा बयान

उदयपुर में बंदी ठीक नहीं: उदयपुर में बाड़ेबंदी (Rajendra Guda On Political Fencing) को लेकर भी राजेंद्र गुढ़ा ने तल्ख राय रखी. कहा कि उदयपुर भले ही घूमने के लिए अच्छी जगह हो सकती है लेकिन वो बंद होने के लिए अच्छी जगह नहीं है. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए साथी दीपचंद खैरिया से भी खफा दिखे. बोले- दीपचंद खैरिया की उम्र 80 साल से ज्यादा हो चुकी है. बच्चे और उम्र दराज लोगों का मन एक सा होता है उन्हें होटल में जाकर खुशी होती है इसलिए दीपचंद खैरिया होटल में चले गए.

Last Updated : Jun 3, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details