जयपुर. राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है राजस्थान की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी भी (BJP Rajasthan Rajyasabha Candidates) आज ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. भाजपा की ओर से घनश्याम तिवाड़ी 1 सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे (BJP Candidates to File Nomination Today) जबकि दूसरे प्रत्याशी के रूप में भी भाजपा ने नाम तय कर लिया है. लेकिन रणनीतिक तौर पर उसके नाम का खुलासा नामांकन के दौरान ही होगा.
दूसरी सीट पर बीजेपी अपने समर्थन से किसी उद्योगपति को चुनाव मैदान में (BJP to Field Subhash Chandra)उतारेगी. इसके लिए पूर्व में हरियाणा से राज्यसभा का चुनाव लड़ चुके डॉ सुभाष चंद्रा के नाम की चर्चा है. साल 2016 में डॉ चंद्रा ने भाजपा के ही समर्थन से हरियाणा में राज्यसभा का चुनाव लड़ा और जीता था. वहीं राजस्थान से जुड़े कुछ अन्य उद्योगपतियों के नामों पर भी चर्चा हुई है हालांकि बीजेपी ने अब तक अधिकृत रूप से किसी भी दूसरे प्रत्याशी के नाम का ऐलान या समर्थन दिए जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.