जयपुर.किरोड़ी लाल मीणाने एक बार फिर चेतावनी दी है.मंगलवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि 21 अगस्त को हम दौसा से खोहगंग के लिए तिरंगा यात्रा निकालने वाले हैं. इसी सिलसिले में कमिश्नर से मिलने के लिए वे आए हैं और लगभग 90 फीसदी मांगों को लेकर सहमति जताई गई है.
उन्होंने कहा कि रात तक यदि शेष मांगों पर सहमति बन जाती है तो 21 अगस्त को तिरंगा यात्रा स्थगित कर दी जाएगी. मीणा ने आगे कहा कि खोहगंग ऐसा स्थान है, जहां जन्माष्टमी के दिन हजारों लोग झांकियां लेकर आते हैं और उन्हें वहां घुसने नहीं दिया जाता. वहां 1000 साल पहले पितृ तर्पण के लिए तलाई बनाई गई थी और उस पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है.