जयपुर. कोरोना वायरस से जुड़ी महामारी के चलते चुनाव आयोग ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव तो स्थगित कर दिए, लेकिन इन चुनाव के लिए पहले से तय भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण के लिए कुछ विधायक मंगलवार को भाजपा मुख्यालय आ पहुंचे.
प्रशिक्षण के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे विधायक हालांकि चुनाव स्थगित होने की सूचना मिलते ही पार्टी पदाधिकारियों ने अन्य ग्रुप में आने वाले विधायकों को फोन करके रोका. इससे पहले भाजपा मुख्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पार्टी मुख्यालय में बुलाए गए विधायकों का मशीन से टेंपरेचर लिया गया और उनके हाथ सैनिटाइजर से धुलवाए गए और मुंह पर मास्क लगवाने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया. पार्टी से जुड़े डॉ. एसएस अग्रवाल और उनकी टीम ने इस काम को अंजाम दिया.
पढ़ें-Lock Down है, ये मजे लेने का वक्त नहीं है...
भाजपा मुख्यालय पहुंचने वाले विधायकों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, विधायक नरपत सिंह राजवी, अनिता बघेल, कैलाश मेघवाल, सुरेश रावत, रामलाल शर्मा, ज्ञानचंद पारख, जोगाराम, राज्यसभा प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत के साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी यहां मौजूद रहे. इन नेताओं ने फिर अनौपचारिक बैठक कर कोरोना के संक्रमण से बचाव और जागरूकता को लेकर चर्चा की साथ ही यह भी तय किया गया कि भाजपा विधायक इसमें किस तरह अपनी भागीदारी निभा सकते हैं.
वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि अब जब चुनाव की अगली तारीख आएगी तभी प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम तय किया जाएगा. वहीं, कटारिया ने कहा चुनाव में बीजेपी की एक सीट पर जीत तय हैं जबकि दूसरी सीट पर उन्होंने प्रत्याशी उतारकर कुछ संभावना तलाशना चाही ऐसे में डरने की जरूरत भाजपा को नहीं बल्कि कांग्रेस को है.