जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया था, जो कि सबसे सख्त लॉकडाउन था. इसमें देश की चाल को एकदम से रोक दिया गया था. देश में लगे लॉकडाउन का असर था कि राजनीति लॉकडाउन भी हो गया. इस दौरान राजनीतिक गतिविधियों पर भी रोक लग गई.
राज्यसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान बता दें कि जब देश में लॉकडाउन हुआ तो उसके 2 दिन बाद यानी 26 मार्च को प्रदेश में 3 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होने थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण राज्यसभा चुनाव को स्थगित कर दिया गया. राजस्थान में भी 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं, जिनमें से 2 पर कांग्रेस की जीत लगभग तय है. लेकिन लॉकडाउन के कारण चुनाव ही स्थगित हो गए.
राज्यसभा चुनाव के तारीखों का जल्द हो सकता है ऐलान
अब लॉकडाउन 3 समाप्त होने पर है और माना जा रहा है कि लॉकडाउन 4 में काफी कुछ रियायतें देश की जनता को मिलेगी. साथ ही यह भी माना जा रहा है कि राजनीतिक लॉकडाउन भी अब समाप्त हो जाएगा और मई के अंतिम सप्ताह या फिर जून के प्रथम सप्ताह में राज्यसभा चुनाव संपन्न होंगे.
पढ़ें-कोटा के लिए राहत भरी खबर, एक साथ 37 मरीजों ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
लॉकडाउन से पहले इन राज्यसभा चुनाव पर हर किसी की नजर थी क्योंकि जिस तरीके से मध्यप्रदेश में सत्ता का परिवर्तन हुआ था और कांग्रेस की जगह भाजपा मध्य प्रदेश में सत्ता पर आसीन हुई थी, उसके बाद राजस्थान में भी यह कहा जा रहा था कि कुछ विधायक क्रॉस वोटिंग राजस्थान में भी कर सकते हैं. लेकिन इन तमाम राजनीतिक गतिविधियों पर भी लॉकडाउन के साथ ही विराम लग गया.
राज्यसभा चुनाव के नई तारीखों का ऐलान जल्द ही हो सकता है और उसके बाद देखना होगा कि क्या राजस्थान में भी कोई बड़ा राजनीतिक उलटफेर होगा या फिर कांग्रेस की उम्मीदों के मुताबिक आसानी से कांग्रेस अपनी दोनों राज्यसभा सीटें जीतेगी. दरअसल, राजस्थान में 3 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें से 2 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों के पास पूरा बहुमत है तो 1 सीट के लिए भाजपा के प्रत्याशी के पास. लेकिन भाजपा ने जिस तरीके से प्रदेश में 2 प्रत्याशी उतार दिए हैं, उसके बाद तमाम राजनीतिक अटकलें और उलटफेर की बातें होने लगी थी.
पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा 4589
ये हैं उम्मीदवार
दरअसल, कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव में एससी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को उम्मीदवार बनाया गया है. तो वहीं भाजपा की ओर से राज्यसभा चुनाव में राजेंद्र गहलोत के साथ ही दूसरे प्रत्याशी के तौर पर ओंकार सिंह लखावत को भी मैदान में उतार दिया, जिससे कि चुनाव निर्विरोध ना होकर अब वोटिंग कराना जरूरी है.
राजस्थान में कांग्रेस को 2 सीटें जीतने में कोई दिक्कत नहींः महेश जोशी
कांग्रेस के विधानसभा मुख्य सचेतक और राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्य रणनीतिकार महेश जोशी का मानना है कि राजस्थान में कांग्रेस को 2 सीटें जीतने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. उनका कहना है कि कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी आसानी से राज्यसभा चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में मध्यप्रदेश जैसे हालात नहीं है और यहां हमेशा राजनीतिक मतभेद होते हैं, लेकिन मन भेद नहीं. हालांकि जिस तरीके से भाजपा ने संख्या पूरी नहीं होने के बाद भी 2 प्रत्याशी उतारे हैं उसके बाद राजनीतिक उठापटक की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है.