राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jun 8, 2022, 5:28 PM IST

ETV Bharat / city

Rajya Sabha Elections 2022 : कांग्रेस विधायकों में असंतोष उनके आलाकमान के निर्णय से आया - अर्जुनराम मेघवाल

राजस्थान में 10 जून को चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण कैंप के रूप में की जा रही बाड़ेबंदी में शामिल होने के लिए बुधवार को जयपुर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों में असंतोष का बीज उनकी ही पार्टी के आलाकमान ने डाला (Arjun Ram Meghwal targets Congress party) है.

Arjun Ram Meghwal targets Congress party
सांसद अर्जुन राम मेघवाल

जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. अब केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों में असंतोष का बीज उनकी ही पार्टी के आलाकमान ने डाला है. मेघवाल ने कहा कि जिस तरह राजस्थान में तीनों प्रत्याशी बाहर उतारे गए हैं, उसके बाद कांग्रेस विधायकों में नाराजगी (Arjun Ram Meghwal targets Congress party) है. मेघवाल ने भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी और निर्दलीय सुभाष चंद्रा की जीत का दावा किया और यह भी कहा कि जीत का गणित 10 जून को सबके सामने आएगा.

भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण कैंप के रूप में की जा रही बाड़ेबंदी में शामिल होने बुधवार को जयपुर आए. अर्जुन राम मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस आलाकमान को यह सलाह देना चाहिए थी कि 3 में से कम से कम एक प्रत्याशी राजस्थान का ही उतारा जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते विधायकों में असंतोष है और उसे दबाने और थामने में मुख्यमंत्री गहलोत जुटे हैं. मेघवाल के अनुसार इसके लिए विधायकों को कई तरह के प्रलोभन के साथ डराया और धमकाया भी जा रहा है और होटल में कैद रखा गया है.

सांसद अर्जुन राम मेघवाल का बयान

पढ़े:Rajya Sabha Election: कांग्रेस में बहुत पहले से शुरू हो गई थी हॉर्स ट्रेडिंग, लेकिन नतीजे रहेंगे हमारे पक्ष में-सुधांशु त्रिवेदी

हमारे विधायकों को भी डराया धमकाया इसलिए ईडी में की शिकायत: पत्रकारों से बातचीत के दौरान अर्जुन राम मेघवाल ने कहा 3 चुनाव में हमारे विधायक और नेताओं को भी पुलिस और अन्य एजेंसियों के माध्यम से डराने धमकाने का काम किया जा रहा है. जिसके चलते जो हमारी संवैधानिक संस्थाएं हैं, जिसका प्लेटफार्म हमें उपलब्ध है. हमने उसमें शिकायत की है. मेघवाल ने कहा हम चाहते हैं कि यह चुनाव निष्पक्ष और सही तरीके से हो. मेघवाल ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेताओं के पास भाजपा, आरएसएस, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ बयान देने के अलावा और कुछ रहा भी नहीं है. सुबह उठते ही मुख्यमंत्री इसकी शुरुआत कर देते हैं.

विधायकों की बाड़ेबंदी में सत्र को भी किया संबोधित: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण शिविर स्थल होटल देवी रतन पहुंचे और वहां 8 साल मोदी सरकार युगांतकारी परिवर्तन' विषय पर सत्र को संबोधित भी किया. इस दौरान मेघवाल ने पिछले 8 साल में मोदी सरकार के कार्यकाल में जो बड़े निर्णय लिए गए उनकी जानकारी दी. साथ ही वे तमाम योजनाएं जिससे आमजन का विकास हुआ है उसके बारे में भी जानकारी रखी. इससे पहले पार्टी के सभी विधायकों और मेघवाल ने स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर वृत्तचित्र भी देखा.

पढ़े:Rajya Sabha Election: 'सरकार' होटल में कैद, CM अपनी कुर्सी बचाने में जुटे, जनता से नहीं मतलब-अरुण सिंह

भाजपा विधायक बाड़ाबंदी स्थल पर आई पुलिस,भाजपा ने किया रवाना: वहीं भाजपा विधायकों के अभ्यास वर्ग स्थल होटल देवी रतन के पास स्थानीय थाना पुलिस की एक गाड़ी आकर खड़ी हुई. जिस भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने वहां से रवाना किया. दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के जयपुर आने की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस ने सुरक्षा के लिए स्थानीय होटल के बाहर कुछ जवानों को तैनात करने के लिए गाड़ी भेजी. जिसकी सूचना कैंप के अंदर मौजूद भाजपा विधायक रामलाल शर्मा को हुई, तो उन्होंने बाहर आकर यहां तैनात पुलिसकर्मियों को रवाना किया. उन्होंने कहा भाजपा को यहां पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details