राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में की तीज माता की पारंपरिक पूजा... - तीज माता की पारंपरिक पूजा

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने शुक्रवार को तीज माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उन्होंने लहरिया पहन कर तीज माता का माल्यार्पण किया और विधिवत तरीके से पूजा की.

तीज माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना, Traditional worship of Teej Mata
दीया कुमारी ने की तीज माता की पारंपरिक पूजा

By

Published : Jul 24, 2020, 10:10 PM IST

जयपुर. राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने शुक्रवार को जयपुर स्थित सिटी पैलेस में तीज माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उन्होंने लहरिया पहन कर तीज माता का माल्यार्पण किया और विधिवत तरीके से पूजा की.

दीया कुमारी ने की तीज माता की पारंपरिक पूजा

कोरोना के चलते इस बार दो दिवसीय शाही तीज शोभायात्रा नहीं निकाली गई. ऐसे में आज बूढ़ी तीज पर दीया कुमारी ने पारंपरिक वेशभूषा में पूजा की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीज और गणगौर माता की सवारी का जयपुर और पूरी राजस्थान की जनता का बेहद जुड़ाव है.

कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष तीज माता की शाही सवारी जयपुर चारदीवारी में नहीं निकाली जा सकी. यही वजह है कि तीज माता की सवारी को जनानी ड्योढ़ी से गेट तक ही पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के बीच ही निकाला गया और फिर से पैलेस में लाया गया.

पढ़ेंःवो सियासी कत्ल जिसने हिला दी थी मुख्यमंत्री की कुर्सी की चूलें, दिल्ली तक मचा था बवंडर

जबकि हर साल श्रवण तीज पर जनानी ड्योढ़ी से पारंपरिक तीज की शाही सवारी पूरे लवाजमे के साथ त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ होते हुए तालकटोरा पहुंचती है. ऐसे में जयपुर बसने के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब शाही तीज शोभायात्रा को कोविड-19 के चलते जारी सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए रद्द किया गया. जिस पर सांसद दीया कुमारी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अगले वर्ष यह सवारी पूरी शान और शौकत के साथ निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details