जयपुर. किरण माहेश्वरी के बाद उदयपुर संभाग की राजसमंद सीट पर लोगों ने दीप्ति माहेश्वरी को विधायक के रूप में चुना. दीप्ति माहेश्वरी का हालिया विधानसभा सत्र पहला अनुभव था और कुछ ऐसा ही अनुभव उन्होंने यूथ पार्लियामेंट में भी प्राप्त किया. यहां युवाओं के इनोवेटिव सवालों का जवाब देते हुए उन्हें अपने कॉलेज के दिनों की याद आई. तो वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में आगामी दिनों में होने वाले धरियावद और वल्लभनगर उपचुनाव में बीजेपी का कमल खिलने का दावा भी किया.
पढ़ेंःकटारिया को मुझसे नहीं, 'प्रताप' नाम से ही तकलीफ...भाजपा सांसद संन्यासी होकर झूठ बोलते हैं : खाचरियावास
यूथ पार्लियामेंट में 22 राज्यों के युवाओं से बातचीत की. दीप्ति माहेश्वरी ने विधानसभा में उनके पहले अनुभव को साझा करते हुए सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष की ओर से उठाए गए कदम की सराहना की. साथ ही कहा कि डॉ. सीपी जोशी ने सदन में जो अनुशासन रहना चाहिए उसे बनाए रखने का काम करते हुए अच्छा रोल निभाया.
दीप्ति ने ईटीवी भारत से अपने अनुभवों को साझा किया चूंकि पहली बार ही विधानसभा सत्र अटेंड करने का मौका मिला. ऐसे में पहले दिन काफी इमोशनल थी, लेकिन वहां का अनुभव भी अनोखा ही था. सभी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायकों ने उनकी मदद की. सदन में बेरोजगारी का मुद्दा रखते समय भी उनको चीयर अप किया और बेटी की तरह स्नेह दिया.
उन्होंने कहा कि सत्र छोटा है, लेकिन क्षेत्र के विकास को लेकर कई प्रश्न लगाएं हैं, जिनका जवाब अपेक्षित है. वहीं, आगामी दिनों में उदयपुर संभाग के धरियावद और वल्लभनगर में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों जगह पूरी तैयारी है. लोग कांग्रेस की नीतियों से तंग आ चुके हैं. 3 साल में सरकार के रवैया को जनता भांप चुकी है. ऐसे में ये तय है कि दोनों जगह बीजेपी का कमल खिलेगा.
पढ़ेंःहमारा देश अखंड और मजबूत है, यह केवल पार्लियामेंट्री लोकतंत्र के कारण ही संभव है : सीपी जोशी
यूथ पार्लियामेंट के अपने अनुभव को साझा करते हुए दीप्ति माहेश्वरी ने बताया कि अलग-अलग राज्यों से आए हुए युवाओं से इंटरेक्ट करने का मौका मिला. उनके इनोवेटिव प्रश्नों का जवाब भी दिया, और बहुत कुछ सीखने को भी मिला. युवाओं के पैशन ने कॉलेज के दिनों की भी याद दिला दी.