जयपुर. श्री राजपूत सभा अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पुलिस उपनीरीक्षक भर्ती 2021 की विसंगतियां बताते हुए उन्हें दूर करने की मांग रखी है. साथ ही लोटवाड़ा ने आर्थिक पिछड़ा वर्ग को भी अन्य आरक्षित वर्गों के अनुरूप सभी प्रकार की छूट दने की भी मांग की.
सीएम को लिखे पत्र के जरिए गिरिराज सिंह लोटवाड़ा ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2016 के बाद अब 2021 में 5 वर्ष के अंतराल के बाद पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती 2021 निकाली है. जिसके विज्ञापन के अंतर्गत आयु सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल निर्धारित की गई है. वहीं आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की गई है. साथ ही सभी आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट प्रदान की गई है, जो न्यायसंगत नहीं है.