राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निहारिका को राजपूत समाज का समर्थन, मेनिफेस्टो जारी कर कहा, कांग्रेस नेता बना रहे दबाव - राजस्थान विश्वविद्यालय का चुनाव

राजस्थान विश्वविद्यालय में शुक्रवार को मतदान होना है. इससे पहले निर्दलीय प्रत्याशी निहारिका जोरवाल ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया. इस दौरान उन्हें राजपूत समाज का समर्थन देने के लिए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पहुंचे. निहारिका ने इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर दबाव बनाने का आरोप भी लगाया.

Rajput community support Niharika Jorwal, election manifesto released
निहारिका को राजपूत समाज का समर्थन, मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा उन पर और उनके पिता पर कांग्रेस के सीनियर लीडर बना रहे दबाव

By

Published : Aug 25, 2022, 7:57 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 12:06 AM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय का चुनाव अब पूरी तरह जातिगत चुनाव बनता जा रहा है. जहां एक ओर एनएसयूआई ने जाट और एबीवीपी ने यादव प्रत्याशी उतार कर समीकरण बनाया. वहीं निर्दलीय ताल ठोक रहीं एसटी वर्ग से आने वाली निहारिका जोरवाल के समर्थन में राजपूत समाज उतर आया है. पहले एबीवीपी से बगावत कर लोकेंद्र सिंह रायथलिया ने निहारिका को अपना समर्थन (Rajput community support Niharika Jorwal) दिया. वहीं गुरुवार को मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने भी निहारिका को समर्थन देने की घोषणा की. इस दौरान निहारिका ने आरोप लगाया कि इस चुनाव को जातिगत चुनाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है. यही नहीं उन्होंने कांग्रेस और एनएसयूआई के वरिष्ठ नेताओं की ओर से उन पर और उनके पिता पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया.

छात्रसंघ चुनाव 2022 में जीत दर्ज कर पूरे साल किये जाने वाले कार्यों को घोषणा पत्र के रूप में जारी करते हुए लोकेंद्र ने कहा कि निहारिका और उन्होंने हमेशा मुद्दों की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने छात्राओं की निशुल्क शिक्षा, किसान-मजदूर तबके के विद्यार्थियों के शिक्षण शुल्क में रियायत और प्लेसमेंट सेल जैसे मुद्दों पर वोट की अपील (Niharika Jorwal released election manifesto) की.

निहारिका को क्यों मिला राजपूत समाज का समर्थन

पढ़ें:ABVP ने जारी किया मेनिफेस्टो, राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कराने समेत 25 बिंदू शामिल

प्रमुख चुनावी घोषणा :

  • छात्रा शिक्षा निःशुल्क करवाना
  • NCC का सम्पूर्ण खर्च सरकारी की ओर से वहन करवाना
  • प्रवेश प्रक्रिया में NSS का वेटेज बढ़वाना
  • विवि में प्रति छमाही में प्लेसमेंट सेल और रोजगार मेला आयोजित करवाना
  • स्पोर्ट्स के विद्यार्थियों की सुविधा बढ़ाना और किट वितरित सरकारी खर्च पर करना
  • कोरोना के कारण जान गंवाने वाले परिवार के विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में अलग कोटा देना
  • SFS कोर्स को रेगुलर में शामिल कर होस्टल सुविधा उपलब्ध करवाना
  • जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में स्थायी फेकल्टी लगाकर रेगुलर कोर्स में शामिल करवाना
  • किसान मजदूर तबके के विद्यार्थियों के शिक्षण शुल्क में रियायत दिलवाना
  • सभी कोचिंग क्लास में गरीब तबके वर्ग के विद्यार्थियों को फीस में रियायत दिलाना
  • EWS और OBC का अलग होस्टल खुलवाना और वर्तमान होस्टल में सीटें बढ़ाना
  • 24x7 हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगी जिससे स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान खुद कर सकें.

पढ़ें:छात्रसंघ चुनाव में भाजपा नेताओं का ABVP को सपोर्ट, ये बड़े नेता मांग रहे वोट

इस दौरान निहारिका ने छात्रसंघ चुनाव में जातिगत राजनीति हावी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो सर्व समाज को आगे लेकर चलाना चाहती हैं. जातिगत राजनीतिक सोच हटाएंगे, तो आगे चलकर अच्छे राजनेता निकल कर आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ये छात्रों का चुनाव है, जिसमें गहलोत साहब और पायलट साहब ना बोलें तो ज्यादा अच्छा है.

Last Updated : Aug 26, 2022, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details