राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पृथ्वीराज नगर के नियमन की दर बढ़ाने का फैसला माफियाओं को पालने जैसाः पूर्व नगरीय विकास मंत्री - जयपुर न्यूज

जयपुर में पृथ्वीराज नगर के नियमन की दर बढ़ाने और 1 हजार वर्ग गज से बड़े भूखंडों के भी नियमितीकरण करने से जुड़े मामले में पूर्व नगरीय विकास मंत्री और भाजपा नेता राजपाल सिंह शेखावत ने प्रदेश की गहलोत सरकार के इस फैसले को शर्मनाक और भू माफियाओं को पालने वाला बताया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
राजपाल सिंह शेखावत ने गहलोत सराकार पर साधा निशाना

By

Published : Jan 30, 2020, 6:19 PM IST

जयपुर.पृथ्वीराज नगर के नियमन की दर बढ़ाने और 1 हजार वर्ग गज से बड़े भूखंडों के भी नियमितीकरण करने से जुड़े प्रदेश सरकार के फैसले पर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व नगरीय विकास मंत्री और भाजपा नेता राजपाल सिंह शेखावत ने प्रदेश की गहलोत सरकार के इस फैसले को शर्मनाक और भू माफियाओं को पालने वाला बताया है.

राजपाल सिंह शेखावत ने गहलोत सराकार पर साधा निशाना

शेखावत का आरोप है कि सरकार ने अपने इस फैसले से गरीबों की जेब काटने और भू माफियाओं की जेब भरने का काम करके अपना असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब कर दिया है.

पढ़ें- भीलवाड़ाः स्काउट गाइड ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया आयोजन, स्वच्छता की शपथ दिलाई

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि पिछली वसुंधरा राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान पृथ्वीराज नगर योजना के विकास के लिए इंटीग्रेटेड प्लान बनाया गया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने उस पर अमल करने के बजाय भू माफियाओं को ओपन पाने का प्लान बना डाला.

शेखावत ने आरोप लगाया कि मौजूदा निर्णय में प्रदेश सरकार ने पृथ्वीराज नगर के विकास के लिए ना तो कोई योजना तैयार की और ना ही राजस्व मॉडल ऐसे में नियमितीकरण का काम केवल पट्टे देना ही नहीं है, बल्कि क्षेत्र में जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना भी है.

पढ़ेंः कांग्रेस के NRU अभियान से जुड़े अब तक 3 लाख बेरोजगार, राहुल गांधी ने जयपुर में शुरू की थी मुहिम

शेखावत के अनुसार जेडीए नियमितीकरण के रूप में अब तक इस क्षेत्र के लोगों से 1250 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूल चुका है लेकिन, पिछले 1 साल से इस क्षेत्र में विकास के नाम पर एक रुपये तक का काम नहीं करवाया है.

शेखावत ने चेतावनी दी कि प्रदेश सरकार के इस फैसले का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. फिर चाहे विधानसभा हो फिर सड़क पर ही उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details