जयपुर.धानक्या में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने आज भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीओके के लिए 24 सीटें रिजर्व रखी हुई हैं. वहीं, उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वो 1971 की गलती ना दोहराए, वरना पाक अधिकृत कश्मीर का क्या होगा वो अच्छी तरह समझ ले.
राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी हमने पाकिस्तान की संप्रभुता का ध्यान रखा...
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारत में आतंकवादी गतिविधियां करवा कर पाकिस्तान देश को अस्थिर करने की कोशिश में जुटा था. लेकिन हमने शहीद हुए हमारे जवानों का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में उस स्थान पर हमला किया जहां आतंकवादी ट्रेनिंग चलती थी. इस दौरान हमने पाकिस्तान की सेना पर हमला नहीं किया ताकि पाकिस्तान की संप्रभुता बनी रहे. मतलब हमने हर बात की सावधानी रखी, लेकिन अब भी पाकिस्तान नहीं सुधरा और हालात यही बने रहे तो फिर आगे हम कुछ नहीं कह सकते.
पढ़ें : CM गहलोत ने ली कृषि विभाग की समीक्षा बैठक, यूरिया का स्टॉक रखने के दिए निर्देश
दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा पर काम कर रही है मोदी सरकार...
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिए गए एकात्म मानववाद की विचारधारा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पंडित उपाध्याय की इसी विचारधारा पर चल रही है. जहां गरीब व्यक्ति का जीवन स्तर उठाया जा रहा है, फिर चाहे जनधन खाता खोलने की योजना हो या उज्ज्वला योजना या स्किल इंडिया योजना.
हमारी कथनी और करनी में नहीं है अंतर...
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार और भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. हमने घोषणापत्र में जो वादा किया उसे पूरा किया. राजनाथ सिंह के अनुसार हम सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते, बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं. यही कारण है कि हमने अपने वादे के अनुसार जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35a हटाया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने अमेरिका में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम का भी जिक्र किया और कहा कि इस कार्यक्रम से देश को गौरव की अनुभूति हुई है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है. उनके अनुसार 1957 में स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में संबोधन दिया था. उसके बाद अब देश में यह मौका आया है.
अजमेर में समलैंगिक रिश्ते के लिए दो लड़कियां पहुंची थाने, कहा- हम दोनों एक दूजे के बिना नहीं रह सकती...
पंडित उपाध्याय के कुछ सपने पूरे हुए कुछ आगे होंगे : कृष्ण गोपाल
दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने भी संबोधित किया और कहा जो सपना उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था वह आर्टिकल 370 हटने के बाद पूरा हुआ है. उनके अनुसार उपाध्याय के देखे गए सपने कुछ अब पूरे हो रहे हैं तो बचे हुए भविष्य में पूरे होने की उम्मीद है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेश गंगवार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रामचरण बोहरा और वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत सहित भाजपा के कई विधायक, सांसद व पदाधिकारियों के साथ आरएसएस से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.