जयपुर.जनसंघ और भाजपा के संस्थापक सदस्यों में एक राजमाता विजया राजे सिंधिया के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 सिक्का जारी किया. इस कार्यक्रम को राजस्थान भाजपा मुख्यालय में भी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने लाइव देखा और सुना. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम भी हुआ. पार्टी नेताओं ने राजमाता की फोटो पर फूल अर्पित कर उन्हें याद किया.
भाजपा मुख्यालय में राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती भाजपा मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ ही प्रदेश से जुड़े पदाधिकारी और जयपुर शहर से आने वाले कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि जनसंघ और भाजपा को खड़ा करने वाले नेताओं में स्वर्गीय राजमाता का विशेष स्थान है.
राजमाता के नाम पर 100 रुपए का सिक्का जारी होने पर उन्होंने कहा 'यह मान सम्मान और अभिनंदन का पर्याय है और उसके लिए प्रदेश भाजपा परिवार प्रधानमंत्री जी का आभारी भी है. उन्होंने कहा कि राजमाता जी ना केवल महिलाओं के अधिकार और जागरूकता के लिए, बल्कि कई सामाजिक जनचेतनाओं के लिए भी हमेशा याद रखी जाएंगी. पूनिया के अनुसार राजमाता के जीवन के ऐसे कई प्रसंग हैं, कोई स्मृतियां हैं, जो हमेशा हमारे लिए प्रकाश पुंज का काम करेंगी. इस दौरान सतीश पूनिया ने स्वर्गीय राजमाता से जुड़े कुछ प्रसंग साझा भी किए.'
बता दें कि पीएम मोदी ने दिल्ली से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए कश्मीर को लेकर या फिर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए उनके संघर्ष हों, उनकी जन्मशताब्दी के साल में ही उनके ये सपने भी पूरे हुए. राजमाता सिंधिया को त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति बताते हुए मोदी ने कहा कि उनके पास सभी सुख सुविधाएं उपलब्ध थीं, इसके बावजूद उन्होंने आम लोगों और गांव, गरीब के साथ जुड़कर जीवन जिया उनके लिए अपना जीवन समर्पित किया.
पढे़ं:विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर ₹100 का सिक्का जारी
उन्होंने कहा, 'राजमाता ने साबित किया कि जनप्रतिनिधि के लिए राजसत्ता नहीं, जनसेवा सबसे महत्वपूर्ण है. वह एक राज परिवार की महारानी थी लेकिन राष्ट्र के भविष्य के लिए राजमाता ने अपना वर्तमान समर्पित कर दिया था. देश की भावी पीढ़ी के लिए उन्होंने अपना हर सुख त्याग दिया था. राजमाता ने पद और प्रतिष्ठा के लिए न कभी जीवन जिया ना ही कभी राजनीति की.'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'राजमाता के आशीर्वाद से देश आज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. गांव, गरीब, दलित-पीड़ित-शोषित-वंचित, महिलाएं आज देश की पहली प्राथमिकता में हैं. राजमाता के सपनों को पूरा करने के लिए हम सभी को इसी गति से आगे बढ़ना है. सुरक्षित और समृद्ध भारत उनका सपना था और उनके सपनों को हम आत्मनिर्भर भारत की सफलता से पूरा करेंगे.'