जयपुर. लॉकडाउन में यदि आपको कोई आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाना पड़ रहा हो और आपको पुलिस से अनुमति लेनी हो तो अब उसके लिए आपको पुलिस के पास नहीं जाना होगा. मोबाइल एप के जरिए भी अनुमति के लिए आवेदन किया जा सकेगा.
राजस्थान पुलिस की राजकॉप सिटीजन एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर, उसमें आईडी को क्रिएट करने के बाद अब कोई भी व्यक्ति बाहर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा. व्यक्ति द्वारा किए गए आवेदन का रिव्यू करने के बाद यदि पुलिस को लगेगा कि वास्तव में अति आवश्यक कार्य है, तो ही उस व्यक्ति को अनुमति प्रदान की जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
अनुमति पत्र व्यक्ति की ईमेल आईडी पर पुलिस द्वारा मेल कर दिया जाएगा. वहीं कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन को लेकर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने राजस्थान पुलिस की पीठ थपथपाते हुए पुलिसकर्मियों को अब तक की गई व्यवस्था को आगे भी इसी तरह से सुव्यवस्थित तरीके से जारी रखने और गरीब और असहाय लोगों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए कहा है.
पढ़ेंःआमजन को कैब उपलब्ध करवाएगी जयपुर ट्रैफिक पुलिस
इसके साथ ही डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने आमजन से भी तमाम व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की है. इसके साथ ही किसी भी तरह की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने को कहा है. डीजीपी ने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा है कि राजस्थान पुलिस हमेशा की तरह जनता की सेवा में पूरी तरह से तत्पर है.