जयपुर. अपने ऊपर एफआईआर दर्ज होने से नाराज होकर विधायक पद से इस्तीफा देने वाले यूथ कांग्रेस के राजस्थान अध्यक्ष गणेश घोघरा शनिवार 21 मई को डूंगरपुर से अपने 600 समर्थकों के साथ ट्रेन में बुकिंग करवा दिल्ली जा रहे हैं. न केवल समर्थक, बल्कि पूरे राजस्थान से 5000 यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी शनिवार को गणेश घोघरा के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचेंगे. हालांकि, 2 दिन से नाराजगी जता रहे यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली में अपनी नाराजगी जताने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नहीं जा रहे हैं, बल्कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली के तालकटोरा में होने वाले राजीव क्रांति बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं.
दरअसल, हर साल राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेस पार्टी बलिदान दिवस के तौर पर मनाती है और यूथ कांग्रेस की ओर से दिल्ली के तालकटोरा में 'राजीव क्रांति बलिदान दिवस' मनाया जा रहा है. जिसमें पूरे देश से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इसी कार्यक्रम में भाग लेने राजस्थान के भी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में दिल्ली पहुंच रहे हैं. भले ही गणेश घोघरा यूथ कांग्रेस के दिल्ली में तालकटोरा में होने वाले कार्यक्रम में अपने समर्थकों के साथ जा रहे हैं, लेकिन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत वह कांग्रेस के आला नेताओं के सामने इस्तीफा देने के कारणों के साथ अपनी शिकायत भी रखेंगे.
घोघरा की नाराजगी दूर करेंगे : गणेश घोघरा ने अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से करवाई गई FIR से नाराज होकर अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा है, तो अब यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ ही कांग्रेस के मंत्रियों का भी (Congress Politics in Rajasthan) गणेश घोघरा को सहयोग मिलना शुरू हो गया है. इस मामले में बोलते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि चाहे विधायक भाजपा का हो या कांग्रेस का, उसका सम्मान करना हर अधिकारी की जिम्मेदारी है और अधिकारियों को हर हाल में विधायकों का सम्मान करना होगा.