जयपुर. राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी का कहना है कि निश्चित तौर पर यह पूरे राजस्थान और भारत वर्ष के खिलाड़ियों के लिए एक खुशी का पल है. जिस खिलाड़ी को भी अब मेजर ध्यानचंद के नाम से खेल रत्न का अवॉर्ड मिलेगा, तो उसके लिए इससे बड़ी खुशी का लम्हा कोई दूसरा नहीं होगा.
हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने करीब 41 साल बाद मेडल जीतकर एक बार फिर इतिहास रचा है. इस मौके पर केंद्र सरकार का यह फैसला काबिले तारीफ है. वहीं, हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी चरित्र सिंह विश्नोई का कहना है कि आज हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक हर्ष का मौका है. सरकार की ओर से राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने का फैसला किया गया है.