जयपुर. राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को बिड़ला सभागार में दो दिवसीय 'राजीव राजस्थान इनोवेशन विजन' समारोह का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगाज किया. पहले दिन 'सूचना क्रांति एवं स्टार्टअप' संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो आधुनिक भारत दिख रहा है उसके पीछे कांग्रेस के 70 साल का इतिहास और पार्टी नेताओं का विजन था.
भाजपा के लोगों ने देश को गुमराह करने का ठेका ले रखा है...
आजादी के समय भारत में क्या था लेकिन आजादी के बाद इस देश का जो विकास हुआ वह कांग्रेस सरकारों में हुआ. आज मोबाइल, कम्प्यूटर क्रांति हुई ये राजीव गांधी की देन है. जब कम्प्यूटर आया था तो भाजपा के लोग संसद में बैलगाडी में आए थे और विरोध कर कहते थे कि इससे बेरोजगारी हो जाएगी. आज राजीव गांधी के योगदान की वजह से देश कहां पहुंच गया. बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत में गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी युवा प्रधानमंत्री थे. उनका सपना था कि भारत नया देश बने और उनका देश को पहले स्थान पर पहुंचाने का सपना था. विकास और सुविधाओं से हम पीछे थे और राजीव गांधी कंप्यूटर क्रांति लाए. उन्होंने कहा था कि देश को 21वीं शताब्दी में ले जाना है, इसलिए उन्होंने 6 मिशन बनाए थे. आज हमारे बीच में राजीव नहीं हैं. राजीव गांधी ने संविधान में संशोधन करके पंचायतों के चुनाव कराए और सत्ता का विकेन्द्रीकरण किया. गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ने महिलाओं को आरक्षण देकर सत्ता में भागीदारी दी.
ये मिली सौगात...
- राजस्थान स्टेट डाटा सेंटर के सर्वर फॉर्म ऑपरेशन का गो-लाइव
- राजीव गांधी इनोवेशन एवं स्टार्टअप मिशन और ई-साइन डाटा सेंटर आधार डाटा वॉल्ट लॉन्च
- धरा एवं राजस्व अधिकारी एप लॉन्च
- राज्य सहकार पोर्टल एवं मोबाइल एप लॉन्च
- मुख्यमंत्री द्वारा 1252 चयनित सूचना सहायकों को नियुक्ति पत्र
इस मौके पर गहलोत ने राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि राजस्थान में जब अकाल पड़ा तो 3 दिन खुद गाड़ी चलाकर गांव-गांव गए और लोगों की पीड़ा सुनी. वे सीधे पीएमओ से मॅानिटरीग करवाते थे लेकिन आज घर बैठकर सारी सुविधाएं मिल रही हैं. आईटी में आज हिंदुस्तान का डंका बज रहा है और आने वाला कल युवा का है. सीएम ने कहा कि घरों में सोलर पावर लग रही हैं और आज हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में हैं. कांग्रेस ने इसे मजबूत किया. उन्होंने कहा कि प्यार, मोहब्बत भाईचारे से राजनीति होती है. उन्होंने कहा कि हम युवाओं के साथ हैं...र्टअप शुरू करें सरकार आपका सहयोग करेगी.