जयपुर.राज्यसभा चुनाव को लेकर हाल ही में गुजरात कांग्रेस के विधायकों की आबू रोड स्थित एक रिसोर्ट में की गई बाड़ेबंदी पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने गंभीर सवाल उठाए हैं. राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर महामारी एक्ट के उल्लंघन और प्रदेश सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को तोड़ने का आरोप लगाया है.
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह कोरोना संकट काल में प्रदेश सरकार पॉलिटिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गुजरात के कांग्रेस विधायकों की राजस्थान में बाड़ाबंदी कर रही है, उसकी जितनी भर्त्सना की जाए, वो कम है. राठौड़ ने कहा राजस्थान में होटल और रिसोर्ट खोलने की अनुमति 8 जून से जारी की गई थी, लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने उसके 2 दिन पहले यानी 6 जून की रात को ही गुजरात से कांग्रेस विधायकों को राजस्थान बुलाकर आबूरोड के रिसोर्ट में बाड़ेबंदी कर दी.
पढ़ें-राज्यसभा का चुनावी 'रण': मंत्री बीडी कल्ला ने कहा- बीजेपी के एक प्रत्याशी की हार निश्चित