राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुजरात कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी कर गहलोत सरकार ने उड़ाई महामारी एक्ट और एडवाइजरी की धज्जियां: राजेंद्र राठौड़ - गुजरात कांग्रेस विधायक

आबूरोड रिसोर्ट में गुजरात कांग्रेस के विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार पर महामारी एक्ट का उल्लंघन और राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को तोड़ने का आरोप लगाया है.

Rajendra Rathore's statement, Congress MLA's blockade
गुजरात कांग्रेस के विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर राजेंद्र राठौड़ का बयान

By

Published : Jun 8, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 3:48 PM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव को लेकर हाल ही में गुजरात कांग्रेस के विधायकों की आबू रोड स्थित एक रिसोर्ट में की गई बाड़ेबंदी पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने गंभीर सवाल उठाए हैं. राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर महामारी एक्ट के उल्लंघन और प्रदेश सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को तोड़ने का आरोप लगाया है.

गुजरात कांग्रेस के विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर राजेंद्र राठौड़ का बयान

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह कोरोना संकट काल में प्रदेश सरकार पॉलिटिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गुजरात के कांग्रेस विधायकों की राजस्थान में बाड़ाबंदी कर रही है, उसकी जितनी भर्त्सना की जाए, वो कम है. राठौड़ ने कहा राजस्थान में होटल और रिसोर्ट खोलने की अनुमति 8 जून से जारी की गई थी, लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने उसके 2 दिन पहले यानी 6 जून की रात को ही गुजरात से कांग्रेस विधायकों को राजस्थान बुलाकर आबूरोड के रिसोर्ट में बाड़ेबंदी कर दी.

पढ़ें-राज्यसभा का चुनावी 'रण': मंत्री बीडी कल्ला ने कहा- बीजेपी के एक प्रत्याशी की हार निश्चित

एक साथ इतने लोगों को रखना और उनके भोजन पानी की व्यवस्था में कई कर्मचारियों को जुटाना सीधे तौर पर सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की धज्जियां उड़ी है. राठौड़ ने यह भी कहा प्रदेश सरकार ही कानून की धज्जियां उड़ाएगी तो उसकी रिपोर्ट आखिर कोई कहा करें.

पढ़ें-पॉलिटिकल टूरिज्म बन रहा राजस्थान, 1996 में शुरू हुआ था प्रदेश में विधायकों की बाड़ेबंदी का सिलसिला

राठौर के अनुसार कुछ कार्यकर्ताओं ने इस मामले की पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करानी चाही, लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही शिकायत देने वालों की सुनवाई हो पाई. राठौर ने अपने बयान में कहा कि आज देश के अंदर बिखरती हुई कांग्रेस को एकजुट करने के लिए जिस प्रकार से बाड़ेबंदी कांग्रेस पार्टी को करनी पड़ रही है. वो दर्शाता है कि कांग्रेस अब खंड-खंड हो चुकी है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details