जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच अब प्रदेश में लगभग कुछ नियमों के साथ हर प्रतिष्ठान खुल चुके हैं, जिससे आने वाले दिनों में संक्रमण और बढ़ने की संभावना है. इस बीच निजी अस्पतालों की भूमिका भी इस महामारी में सक्रिय हो, यह बेहद जरूरी है, लेकिन प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ का आरोप है कि कोविड-19 में निजी चिकित्सालय चाह कर भी सक्रिय बने तो आखिर कैसे? क्योंकि सरकार इन चिकित्सालय को चेतावनी पत्र तो जारी करती है, लेकिन इनकी समस्याओं का समाधान नहीं करती है.
यह भी पढ़ें-जोधपुरः प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए शेखावत ने मांगा सीएम गहलोत से सहयोग
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है, जिसमें आयुष्मान योजना के तहत इन निजी अस्पतालों का बकाया चल रहा 800 करोड़ रुपए का भुगतान अटके होने का मामला उठाया गया है. राठौड़ ने लिखा है कि सरकार ने इस महामारी के दौरान तीन बार निजी अस्पतालों को चेतावनी पत्र तो जारी कर दिया है, लेकिन आयुष्मान योजना के तहत अटकी राशि का भुगतान अब तक इन्हें नहीं हुआ है. ऐसे में जरूरी है कि ये राशि उन्हें मिल पाए, इसके लिए सरकार आवश्यक कदम उठाएं.