राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजेंद्र राठौड़ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, यह है मामला - राजेंद्र राठौड़

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर वर्तमान कोविड परिस्थितियों से लड़ने के लिए समय रहते पूरी तैयारी करने की मांग की है. वहीं राठौड़ ने मुख्यमंत्री के प्रयासों को लेकर उन्हें धन्यवाद भी दिया है.

Rajendra Rathore letter to CM, Rajendra Rathore statement
राजेंद्र राठौड़ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

By

Published : Apr 19, 2021, 1:11 AM IST

जयपुर. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर वर्तमान कोविड परिस्थितियों से लड़ने के लिए समय रहते पूरी तैयारी करने की मांग की है. वहीं राठौड़ ने मुख्यमंत्री के प्रयासों को लेकर उन्हें धन्यवाद भी दिया है.

राठौड़ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखा है कि कोरोना के दूसरे चरण में एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हजार पहुंच गई है और आने वाले दिनों में यह संख्या 1लाख के आसपास होगी, लेकिन हमारे पास केवल 22 हजार बेड ही उपलब्ध हैं. अगर 25 प्रतिशत बेड भी जरूरी हों तो बेड की कमी आएगी, इसलिए सरकार पहले ही होटल, धर्मशाला व अन्य जगहों पर बेड की व्यवस्था करें.

पढ़ें-कोरोना के इलाज के लिए मरीज दर-दर भटक रहे हैं और सरकार गड़बड़ी करने वाले निजी अस्पतालों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है: सराफ

राठौड़ ने अपने पत्र में लिखा कि इसी तरह वेंटिलेटर की संख्या भी 2800 है, जिसे बढ़ाकर 5 हजार किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के केवल 4 जिलों में 6 चिकित्सा संस्थानों के पास लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट ही उपलब्ध हैं. इसलिए ऑक्सीजन सिलेंडरों की संख्या को बढ़ाया जाए. निजी अस्पतालों में रेमडीसीवर, टोसलीजूमाब व अन्य आवश्यक औषधियों की उपलब्धता को पूरा किया जाए.

निजी चिकित्सालयों पर लगाम कसे

राठौड़ ने अपने पत्र में लिखा कि निजी चिकित्सालयों ने इस वैश्विक महामारी को अपनी व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र मान लिया है. रोगियों से मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं. इसलिए निजी चिकित्सालयों पर सख्ती की जरूरत है. साथ ही अंतरराज्यीय संक्रमित रोगियों के आवागमन को भी निर्धारित करने की जरूरत है, क्योंकि आने वाले दिनों में चिकित्सकीय संसाधनों की कमी से इनकार नहीं किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details