जयपुर.कोरोना संकट के बीच प्रदेश में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां चल रही है. जयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के ट्रायल का काम भी जोरो से चल रहा है. इसमें शामिल होने के लिए आम और खास आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को पूर्व चिकित्सा मंत्री और प्रतिपक्ष के मौजूदा उप नेता राजेंद्र राठौड़ भी विद्याधर नगर के महाराजा अग्रसेन अस्पताल पहुंचे. लेकिन, उन्हें वहां से निराश होकर ही लौटना पड़ा, क्योंकि उन्हें वैक्सीनेशन ट्रायल में शामिल नहीं किया गया.
राजेंद्र राठौड़ वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल पहुंचे... पढ़ें:Exclusive : राजस्थान में कोरोना के 'अंत' का काउंटडाउन शुरू! यहां रखी जाएंगी 10 लाख वैक्सीन
पहले संक्रमित हो चुके हैं राठौड़
बता दें कि पहले राजेंद्र राठौड़ कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं. रविवार को वह वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन, उन्हें अस्पताल में मौजूदा वैक्सीनेशन ट्रायल में शामिल नहीं किया जा सकता था. चिकित्सकों ने राजेंद्र राठौड़ को यह जानकारी बता दी थी.
पढ़ें:राजस्थान में सबसे पहले इन लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका... जानें कैसी है तैयारी
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन खोज ली है. इसके टीकाकरण का काम जारी है. इसके लिए उन लोगों की जरूरत हैं, जिन पर इसका ट्रायल किया जा सके. इसलिए वह खुद भी अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे है. आमजन में भय निकालने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों पर वैक्सीनेशन का ट्रायल किया जाना चाहिए. उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकित्साकर्मियों को शुभकामनाएं भी दी.इस बात की उम्मीद भी जताई कि जो ट्रायल किया जा रहा है, वह सफल रहे.