राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना में सियासी वायरस हावी, राठौड़ का मंत्री रघु शर्मा पर जुबानी हमला, कहा- आवेश में मत आओ - Corona virus news

कोरोना महामारी में सियासत का वायरस भी घुस गया है. इस महामारी के बीच चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. राठौड़ ने कहा कि चिकित्सा मंत्री के रूप में आप से ज्यादा अनुभव इसलिए आवेश में मत आओ. साथ ही उनका कहना है कि मैं अपने बयान पर कायम हूं.

राठौड़ का मंत्री रघु शर्मा पर जुबानी हमला,  Rathore verbal attack on Minister Raghu Sharma
कोरोना में सियासी वायरस हावी

By

Published : Apr 16, 2020, 8:28 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार अपने पांव पसारते जा रहा है. लेकिन इस बीच इस महामारी में सियासत का वायरस भी घुस गया है. यही कारण है की इस महामारी से चल रही जंग के बीच अब चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और पूर्व चिकित्सा मंत्री व मौजूदा प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

कोरोना में सियासी वायरस हावी

आलम यह है कि राजेंद्र राठौड़ ने रघु शर्मा को लेकर यह तक कह डाला कि बतौर चिकित्सा मंत्री उनका अनुभव शर्मा से अधिक है. ऐसे में मौजूदा मंत्री को आवेश में आने की आवश्यकता नहीं होना चाहिए.

पढ़ें-चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की राजेंद्र राठौड़ को नसीहत, कोरोना से जुड़े इस संकट में ओछी राजनीति करने से आएं बाज

दरअसल, राजेंद्र राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था. जिस पर शर्मा ने जुबानी हमला बोलते हुए राठौड़ पर इस मामले में सियासत करने का आरोप लगाया. अब राठौड़ फिर कह रहे हैं कि वे अपने बयान पर अब भी कायम है.

राठौड़ के अनुसार प्रधानमंत्री पूरे देश में 2 लाख क्वारंटाइन बेड होने की बात कहते हैं, लेकिन प्रदेश के चिकित्सा मंत्री राजस्थान में ही 1 लाख से अधिक क्वारंटाइन बेड की व्यवस्था करने का दावा करते हैं. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की आबादी करीब साढे 7 करोड़ है, लेकिन मंत्री रघु शर्मा कहते हैं कि 6 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग कर ली गई है. मतलब 90 फीसदी से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो गई, जो केवल जनता को गुमराह करने वाली बात है.

पढ़ें-कोरोना से जुड़ी इस संकट की घड़ी में राजनीतिक बयानबाजी गलत: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

राठौड़ ने कहा यदि ऐसे ही जनता को गुमराह करते रहेंगे तो हालत नहीं सुधरेंगे. राठौड़ के अनुसार सब चाहते हैं कि देश और प्रदेश में कोरोना हारे, लेकिन कांग्रेस नेता इसे राजनीतिक लड़ाई मानकर इसका कांग्रेसी करण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details