जयपुर.प्रदेश में कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे भेजे जाने के बाद आए कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत और वेद प्रकाश सोलंकी के बयानों से प्रदेश में सियासी तूफान आ गया है. भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के भीतर चल रही इस उठापटक पर कहा कि कांग्रेस सरकार में अब अंतर्कलह की बारिश शुरू हो चुकी है. बस तूफान आना बाकी है, फिर ना जाने कब क्या हो जाए.
हेमाराम चौधरी इस्तीफा: राजेंद्र राठौड़ ने कहा- कांग्रेस सरकार में अब अंतर्कलह की बारिश शुरू, बस तूफान आना बाकी - Resign of Hemaram Choudhary
कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफा भेजे जाने के बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस सरकार में अब अंतर्कलह की बारिश शुरू हो चुकी है.
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने बड़े ही शायराना अंदाज में इस मामले को लेकर ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने एक शायरी के जरिए बहुत कुछ सियासी बात कह डाली. राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'कुछ तो चाहत रही होगी इन बारिश की बूंदों की भी, वर्ना कौन गिरता है इस जमीन पर आसमान तक पहुंचने के बाद.
पढ़ें- हेमाराम चौधरी इस्तीफा: केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा- गहलोत सरकार वेंटिलेटर पर है
राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना प्रबंधन और कांग्रेस का राजनीतिक कोरोना प्रबंधन, दोनों चुनौतियों से निपटने में विफल रही कांग्रेस सरकार में अब अंतर्कलह की बारिश फिर से शुरू हो चुकी है, बस तूफान आना बाकी है. ना जाने कब क्या हो जाए.