जयपुर. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं (Rathore Targets Minister Meena). दौसा के लालसोट में हुए एक कार्यक्रम में मीणा ने कहा था कि 'पैसे वाले लोग मेरे पीछे पड़े हैं'. अब मंत्री के इसी बयान पर बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कटाक्ष किया है. कहा है कि मुख्यमंत्री तुंरत इस मामले की एनआईए या सीबीआई से जांच करवाएं, ताकि पता चल सके कौन मंत्री की जान के पीछे पड़ा है.
कानून व्यवस्था फेल: मंगलवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेन्द्र राठौड़ ने यह बात कही. राठौड़ ने कहा कि जब प्रदेश सरकार का मंत्री ही इस प्रकार के बयान दे रहा है तो यह संकेत है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुका है (Parsadi Lal Meena Threat row). कभी विधायक की गाड़ी चोरी हो जाती है तो कभी सांसद को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलता है.
NIA और CBI से करवाएं जांच: राठौड़ ने कहा मुख्यमंत्री खुद प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं और जब उनकी ही सरकार का मंत्री अपनी जान को खतरा होने का बयान दे रहा है तो फिर मुख्यमंत्री को इस मामले की जांच करवाना चाहिए. इसके लिए मुख्यमंत्री नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी या फिर सीबीआई को पत्र लिखें और जांच कराएं ताकि यह भी पता चल सके कि वह कौन सा नया राजनीतिक दल है जो गहलोत के मंत्री के पीछे पड़ गई है.
राजेन्द्र राठौड़ ने मंत्री परसादी लाल की खातिर CM को दी नेक सलाह! पढ़ें- Parsadi lal Meena Viral Video: महिला को गुस्से में डांटा...कहा, बकवास मत करो, गेट आउट...
क्या कहा था मीणा ने: दौसा के लालसोट में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने यह बयान दिया था. कहा था कि 'अभी विकास के जो काम करवाने हैं करवा लो, पता नहीं मुझे जिंदा रहने भी देंगे या नहीं.. पैसे वाले लोग पीछे पड़े हैं ,ज्यादा विकास के काम कराना भी घातक हो जाता है इस वजह से कई दुश्मन बने हुए हैं.' अब इसी बयान पर भाजपा ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोला है.