जयपुर.राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने वक्तव्य जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान 'विधानसभा सत्र तय होते ही आसमान छू रहे विधायकों के भाव' की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे चुने हुए जनप्रतिनिधियों, राज्य विधानसभा और लोकतंत्र का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर पिछले एक महीने से कांग्रेस की अंतर्कलह से बने दूषित राजनीतिक वातावरण का पूरा श्रेय कांग्रेस परिवार के मुखिया के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जाता है.
राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत अंतर्कलह की वजह से अपने कुनबे को बांधकर नहीं रख सके और अब अपनी सत्ता बचाने के लिए देश में 'पॉलिटिकल टूरिज्म' के नाम पर कांग्रेस के विधायकों को सैर-सपाटे और पांच सितारा होटलों में ठहरा रहे हैं. साथ ही पुलिस के कड़े पहरे में लुत्फ उठाकर और आनंदित कर अपने संभावित विद्रोह को दबाने का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें-CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- विस बुलाने के साथ ही प्रदेश में बढ़ी हॉर्स ट्रेडिंग की कीमत
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विगत 1 महीने पहले राज्यसभा के चुनावों में पूरे मंत्रिमंडल के साथ कांग्रेस विधायक दल की 12 दिन की बाड़ेबंदी के बाद अब 16वें दिन पांच सितारा होटल में विधायकों की बाड़ेबंदी की. इसे अब 14 दिन और बढ़ाकर 1 महीना करने का कीर्तिमान स्थापित करने की ओर बढ़ रहे हैं. चार्टर्ड प्लेन से करोड़ों रुपए खर्च कर जैसलमेर ले जाकर पांच सितारा होटल में पुनः पुलिस पहरे में कैद करना यह सिद्ध करता है कि राज्य में राजनीतिक भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है.
'भाजपा पर आरोप लगाना कांग्रेस की आदत हो गई है'