राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजेंद्र राठौड़ ने Tweet कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में है जंगलराज - jaipur news

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का गहलोत सरकार पर हमला लगातार जारी है. राठौड़ ने ट्वीट कर एक बार फिर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में जंगलराज है. प्रदेश में बेकाबू अपराधों पर 'मुखिया जी' का कोई नियंत्रण नहीं दिख रहा.

rajendra rathore on gehlot government
भाजपा का गहलोत सरकार पर निशाना

By

Published : Jan 19, 2021, 7:54 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बढ़ते अपराधों को लेकर एक बार फिर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राठौड़ ने ट्वीट करते हुए बाड़मेर में 15 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, जोधपुर और बारां में बच्ची और महिला के साथ अत्याचार, आमेर में बच्चे का अपहरण कर हत्या जैसी घटनाएं इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में जंगलराज है.

राठौड़ ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुकी है, लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा अत्याचार की शिकार मासूम नाबालिग बच्चों को होना पड़ा है. राठौड़ के अनुसार राज्य में निरंतर एक के बाद एक अपराध के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन बेकाबू अपराधों पर मुखिया जी का कोई नियंत्रण नहीं दिख रहा.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी महिलाओं और मासूम बच्चों को सुरक्षा देने के कितने भी दावे कर लें, लेकिन वास्तविकता यह है कि इनके साथ बलात्कार व अन्य आपराधिक घटनाएं नहीं रुक रहीं. मासूम बच्चे और महिलाएं कांग्रेस सरकार से चीख चीख कर बस यही पूछ रही है कि कब होगा न्याय.

ABOUT THE AUTHOR

...view details