जयपुर. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एसएमएस अस्पताल में इलाज करा रहे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती शुक्रवार को नाराजगी जताते हुए घर लौट गए. इस मामले को लेकर भाजपा ने भी कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि मुख्य न्यायाधीश द्वारा फटकार लगा कर इस तरह से घर लौटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश एसएमएस अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर ऐसी प्रतिक्रिया दें, तो यह सरकार के लिए सही नहीं है. मुख्य न्यायाधीश का अव्यवस्था से नाराज होकर और फटकार लगाकर घर लौटना वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना को लेकर लचर चिकित्सा व्यवस्था चल रही है. कोई ऐसा वर्ग और कोई ऐसा स्थान नहीं है, जहां कोरोना नहीं फैल रहा हो. कोरोना को लेकर आम जनता तक परेशान हो रही है. राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश भी इससे बचे नहीं रहे, उनका दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव आना प्रदेश की लचर चिकित्सा व्यवस्था का ही परिणाम है और यह चिकित्सा व्यवस्था पर सवालिया निशान है.