जयपुर. उपचुनाव प्रचार के अंतिम दौर से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के धरियावद से दिवंगत भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के घर संवेदना देने जाने पर भाजपा ने तंज कसा है. प्रतिपक्ष के उपनेता और धरियावद उपचुनाव में भाजपा के प्रभारी राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि उपचुनाव का प्रचार थमने के एक दिन पहले मुख्यमंत्री की राजनीतिक संवेदना देने की टाइमिंग गजब की है.
राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर यह कटाक्ष किया. राठौड ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जिस चौखट पर आने का मन नहीं किया कभी, वहां अब दस्तक देने आए हैं वो... राठौड़ ने लिखा कि धरियावद के दिवंगत विधायक गौतम लाल जी के निवास पर आज उनके निधन के छह माह बाद उपचुनाव के प्रचार थमने के एक दिन पहले गहलोत द्वारा राजनीतिक संवेदनाएं देने के लिए धन्यवाद.. वाह! क्या गजब की टाइमिंग है.
राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत पर कसा तंज पढ़ें:धौलपुर पंचायत चुनाव : तीसरे एवं आखिरी चरण का मतदान शुरू, मतदाताओं में भारी उत्साह
गौरतलब है कि गहलोत आज अपने उदयपुर दौरे के दौरान भाजपा के धरियावद सीट पर दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के निवास पहुंचे और वहां दिवंगत विधायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. अब भाजपा को लगता है कि उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री का इस प्रकार दिवंगत विधायक के घर पहुंचना और अपनी राजनीतिक संवेदनाएं देना भी उनके चुनाव प्रचार का ही एक हिस्सा है. यहां बता दें कि गौतम लाल मीणा के निधन के बाद उनका पुत्र कन्हैया लाल मीणा भी भाजपा से टिकट मांग रहा था, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उसने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया. हालांकि बाद में भाजपा नेताओं की समझाइश पर उसने नामांकन वापस ले लिया और पार्टी ने उन्हें प्रदेश मंत्री का दायित्व दे दिया था.
पढ़ें:उत्तराखंड त्रासदी पीड़ित परिवारों के लिए राहत: सीएम गहलोत ने अनुकम्पात्मक नियुक्ति बहाल के प्रस्ताव को दी मंजूरी
राजेंद्र राठौड़ ने लिखा डीजीपी को पत्र प्रताड़ित कांस्टेबल को प्रताड़ित करने के मामले में राठौड़ ने लिखा डीजीपी को पत्र
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने सरदारशहर थाने में पदस्थापित कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह को प्रताड़ित करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर कॉन्स्टेबल को न्याय दिलवाने की मांग पर राजस्थान डीजीपी को पत्र लिखा है. पत्र में दोषी पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया गया. साथ ही यह भी लिखा गया कि पुलिस किसी कार्यशैली के चलते प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है. राठौड़ ने इस मामले में विशेष व निष्पक्ष जांच करवा पीड़ित कॉन्स्टेबल को न्याय दिलवाने की मांग की है.