राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP एक वटवृक्ष है, यहां पर अगर कोई पंछी आए तो किसी को एतराज नहीं : राजेंद्र राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि विधायकों के गुजरात टूर को बाड़ेबंदी का नाम नहीं दें. वहीं, कांग्रेस की बाड़ेबंदी खुलने के बाद वहां के कई पंछी दूसरी डालों पर बैठने को आतुर है. यदि कोई पंछी बीजेपी के वृक्ष पर बैठना चाहे तो किसी को एतराज नहीं होना चाहिए.

जयपुर समाचार, jaipur news
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

By

Published : Aug 8, 2020, 8:55 PM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच अब भाजपा को भी अपने विधायक को लेकर खरीद-फरोख्त की चिंता सताने लगी है. यही कारण है कि अब उन्हें गुजरात भेजा जा रहा है. इस पर प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि विधायकों के इस टूर को बाड़ेबंदी का नाम ना दें.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा कि कांग्रेस की बाड़ेबंदी खुलने के बाद वहां के कई पंछी दूसरी डालों पर बैठने को आतुर है. साथ ही भाजपा को वटवृक्ष बताते हुए राठौड़ ने कहा कि यदि कोई पंछी बीजेपी के वृक्ष पर बैठना चाहे तो किसी को एतराज नहीं होना चाहिए.

बीजेपी विधायकों को लेकर राठौड़ का कथन

पढ़ें-पूनिया और राठौड़ केंद्र में खुद को बड़ा बताने के लिए कर रहे राजस्थान में षड्यंत्र: खाचरियावास

राजेंद्र राठौड़ के अनुसार जिस प्रकार कांग्रेस ने अपने विधायकों को जैसलमेर के होटल में कैद कर रखा है. उनके फोन टाइपिंग से लेकर तमाम चीजों पर निगाहें रखी हुई है, उसके बाद शंका हर बात की होती है. हालांकि, बीजेपी विधायकों के गुजरात टूर को लेकर जो बात बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कही है. वह उससे इनकार तो नहीं करते, लेकिन कांग्रेस की मानसिकता को देखते हुए बीजेपी को सावधानी रखते हुए जो भी कदम उठाना है, वह उठा रहे हैं.

बीजेपी को कांग्रेस विधायकों के बाड़ाबंदी खुलने का इंतजार

कांग्रेस के बाड़े के पंछियों के लिए तैयार है बीजेपी का वटवृक्ष

राठौड़ ने इशारों-इशारों में यह भी संकेत दिए कि बीजेपी को कांग्रेस विधायकों के बाड़ाबंदी खुलने का इंतजार है. राठौड़ ने कहा कि जब कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी खुलेगी और वहां के पंछी जो अलग-अलग डाल पर बैठने को आती है, उसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि सरकार के पास कितने विधायक हैं.

हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी के वृक्ष पर भी आने को कई विधायक तैयार है क्या? इस पर राठौड़ का कहना था कि बीजेपी एक वटवृक्ष है, यहां पर कई पंछी आकर बैठते हैं. ऐसे में यदि और पंछी आए तो किसी को एतराज नहीं होना चाहिए, क्योंकि बीजेपी तो वह सागर है जहां पर कई नदियां आकर मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details