राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश की गहलोत सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं का सत्यनाश कर दियाः राजेंद्र राठौड़ - गहलोत सरकार

प्रदेश में आंदोलनरत नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचायत समितियों में चल रही आर्थिक खराब स्थिति का मामला राजस्थान विधानसभा में उठा. इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज प्रदेश में 11344 नवनिर्वाचित सरपंच, पंचायत समितियों के सामने धरना दे रहे हैं. 5 मार्च को सभी सरपंच जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना देंगे और 8 मार्च को राजस्थान विधानसभा में यह अनिश्चितकालीन पड़ाव डालेंगे तक सरकार क्या करेगी?

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, Rajasthan Politics
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़

By

Published : Mar 3, 2021, 3:57 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में बुधवार को प्रदेश में आंदोलनरत नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचायत समितियों में चल रही आर्थिक खराब स्थिति का मामला उठा. शून्यकाल में स्थगन के जरिए प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड ने यह मामला उठाया और प्रदेश सरकार पर राजस्थान में पंचायत राज संस्थाओं के सत्यानाश करने का आरोप तक लगा दिया.

सदन में बोले राजेंद्र राठौड़

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज प्रदेश में 11344 नवनिर्वाचित सरपंच, पंचायत समितियों के सामने धरना दे रहे हैं. 5 मार्च को सभी सरपंच जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना देंगे और 8 मार्च को राजस्थान विधानसभा में यह अनिश्चितकालीन पड़ाव डालेंगे. राठौड़ ने कहा कि आज केंद्र ने 15वां वित्त आयोग बना दिया, लेकिन राजस्थान में अब तक छठा वित्त आयोग नहीं बन पाया, जिसके चलते साल 2019-20 और 2020- 21 वित्त आयोग के जरिए पंचायत समितियों को मिलने वाला पैसा अब तक नहीं मिल पाया.

यह भी पढ़ेंः

राठौड़ ने कहा कि सरकार ने केंद्र के जरिए मिले 2267 करोड़ रुपए में से 434 करोड़ खर्च कर दी है, लेकिन इसमें भी पंचायत समितियों को एक फूटी कौड़ी नहीं मिला. पिछले 2 साल से पंचायत समितियों के खाते में एक पैसा नहीं आया, जिससे ग्रामीण इलाकों में विकास का काम ठप पड़ा है. राठौड़ ने कहा कि 8 मार्च को सभी सरपंच जब विधानसभा के बाहर अनिश्चितकालीन पड़ाव डालेंगे तक सरकार क्या करेगी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details