जयपुर. पूर्व मंत्री और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ आगामी 5 दिनों तक लोगों से मुलाकात नहीं करेंगे. इस दौरान राठौड़ अपने निवास पर ही एकांतवास में रहेंगे या फिर कहें कि राजेंद्र राठौड़ ने खुद को फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. यह जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है. राठौड़ ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उनके पुत्र पराक्रम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
दरअसल, पराक्रम में हाल ही में बुखार और हल्के सर्दी जुकाम के लक्षण देखे गए. जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. एतिहात के तौर पर राजेंद्र राठौड़ और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अपना टेस्ट कराया. परिवार जन सहित करीब 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन सतर्कता बरतते हुए राठौड़ ने यह निर्णय लिया है कि वे अगले 5 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में ही रहेंगे और वापस अपनी कोरोना जांच कराएंगे.