राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजेंद्र राठौड़ के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, उपनेता प्रतिपक्ष ने खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन - राजेंद्र राठौड़ हुए होम क्वॉरेंटाइन

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद राठौड़ ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. आगामी 5 दिनों तक वे किसी से भी मुलाकात नहीं करेंगे.

Rajendra Rathore son Corona positive
राजेंद्र राठौड़ के बेटे कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 17, 2020, 10:36 AM IST

जयपुर. पूर्व मंत्री और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ आगामी 5 दिनों तक लोगों से मुलाकात नहीं करेंगे. इस दौरान राठौड़ अपने निवास पर ही एकांतवास में रहेंगे या फिर कहें कि राजेंद्र राठौड़ ने खुद को फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. यह जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है. राठौड़ ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उनके पुत्र पराक्रम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

दरअसल, पराक्रम में हाल ही में बुखार और हल्के सर्दी जुकाम के लक्षण देखे गए. जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. एतिहात के तौर पर राजेंद्र राठौड़ और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अपना टेस्ट कराया. परिवार जन सहित करीब 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन सतर्कता बरतते हुए राठौड़ ने यह निर्णय लिया है कि वे अगले 5 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में ही रहेंगे और वापस अपनी कोरोना जांच कराएंगे.

यह भी पढ़ें:कीचड़ में बैठकर शंख बजाओ तो बढ़ेगी इम्युनिटी, नहीं होगा कोरोना: BJP सांसद

राजेन्द्र राठौड़ ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है 'शनिवार को कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच करवाने के बाद पुत्र पराक्रम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरे सहित परिवारजन व स्टाफ के 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. गत दिनों पराक्रम के संपर्क में आने वालो से आग्रह है कि अपनी जांच करवाएं. आगामी 5 दिन तक लोगों से मिलना संभव नहीं होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details