राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में अशोक गहलोत की सरकार डूबना तय हो चुका है: राजेंद्र राठौड़ - राजस्थान सियासी ड्रामा

राजस्थान में सियासी संकट चल रहा है. सचिन पायलट के विधायक दल में शामिल नहीं होने के मैसेज के बाद प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब अशोक गहलोत सरकार का डूबना लगभग तय हो चुका है.

Rajendra Rathore statement, Sachin Pilot statement
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार का डूबना तय

By

Published : Jul 12, 2020, 10:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का एक बड़ा बयान सामने आया है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में अब अशोक गहलोत सरकार का डूबना लगभग तय हो चुका है. राठौड़ का ये बयान उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के सोमवार को होने वाली कांग्रेस विधायकों की बैठक में शामिल नहीं होने और 30 विधायकों का समर्थन खुद के पास होने संबंधी मैसेज के बाद आया है.

सियासी संकट को लेकर राजेंद्र राठौड़ का बयान

राठौड़ ने कहा कि मौजूदा घटनाक्रम ने निश्चित कर दिया है कि अशोक गहलोत अपने कुनबे को संभाल पाने में पूरी तरह विफल रहे हैं. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तमाम प्रयासों के बावजूद आज भी तीन दर्जन कांग्रेस विधायक दिल्ली में डेरा डाले रहे हैं, जो इस बात का सबूत है कि कांग्रेस की सरकार धीरे-धीरे अल्पमत की तरफ बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अब साफ है कि कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर है. हालांकि राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा कि कांग्रेस के भीतर की अंतर्कलह का दोष भाजपा पर डालना उचित नहीं है.

पढ़ें-सचिन पायलट के अधिकारिक WhatsApp ग्रुप पर मैसेज, गहलोत सरकार अल्पमत में, विधायक दल की बैठक में नहीं लेंगे भाग

गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस के 107, बीजेपी के 72, आरएलपी के 3 और 13 निर्दलीय विधायक हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाल ही में यह भी आरोप लगा चुके हैं कि भाजपा प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने में जुटी है और कांग्रेस भाजपा को इस कोशिश में सफल नहीं होने देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details