जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का एक बड़ा बयान सामने आया है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में अब अशोक गहलोत सरकार का डूबना लगभग तय हो चुका है. राठौड़ का ये बयान उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के सोमवार को होने वाली कांग्रेस विधायकों की बैठक में शामिल नहीं होने और 30 विधायकों का समर्थन खुद के पास होने संबंधी मैसेज के बाद आया है.
राठौड़ ने कहा कि मौजूदा घटनाक्रम ने निश्चित कर दिया है कि अशोक गहलोत अपने कुनबे को संभाल पाने में पूरी तरह विफल रहे हैं. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तमाम प्रयासों के बावजूद आज भी तीन दर्जन कांग्रेस विधायक दिल्ली में डेरा डाले रहे हैं, जो इस बात का सबूत है कि कांग्रेस की सरकार धीरे-धीरे अल्पमत की तरफ बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अब साफ है कि कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर है. हालांकि राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा कि कांग्रेस के भीतर की अंतर्कलह का दोष भाजपा पर डालना उचित नहीं है.