राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस कर रही है सत्ता का दुरूपयोग, निर्दलीय पार्षदों को धमका रही पुलिस: राजेन्द्र राठौड़

राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं पर कोटा दक्षिण नगर निगम में बोर्ड बनाने के लिए सत्ता के दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है. राठौड़ ने कहा कि कोटा दक्षिण में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए स्वायत्त शासन मन्त्री शांति धारीवाल के इशारे पर पुलिस निर्दलीय पार्षदों और उनके परिजनों पर कांग्रेस का समर्थन करने के लिए धमका रही है.

rajendra rathore,  kota south nagar nigam
राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस पर आरोप

By

Published : Nov 8, 2020, 10:56 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं पर कोेटा दक्षिण नगर निगम में बोर्ड बनाने के लिए सत्ता के दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है. राठौड़ ने कहा कि कोटा दक्षिण में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए स्वायत्त शासन मन्त्री शांति धारीवाल के इशारे पर पुलिस निर्दलीय पार्षदों और उनके परिजनों पर कांग्रेस का समर्थन करने के लिए धमका रही है.

राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस पर आरोप

राठौड़ ने कहा अब कांग्रेस नेता पुलिस का इस्तेमाल कर निर्दलीय पार्षदों के घर जाकर उनके परिजनों को धमकियां दे रहे हैं. निर्दलीय पार्षदों के साथ किसी भी प्रकार की घटना घटित होने की बात कह कर उन पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है. डरा-धमकाकर निर्दलीय पार्षदों की गुमशुदगी या भाजपा द्वारा अपहरण कर लिए जाने की रिपोर्ट करवाई जा रही है. इतना ही नहीं सर्दी के मौसम में पुलिस उनके बुजुर्ग परिजनों को गाड़ी में बैठाकर इधर-उधर घुमा रही है. यह सब मंत्री शांति धारीवाल की शह पर किया जा रहा है.

पढ़ें:Exclusive : सामाजिक नेतृत्व कोई राजगद्दी नहीं कि राजपाट बेटे को सौंप दिया : हिम्मत सिंह

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कोटा दक्षिण नगर निगम में बोर्ड बनाने के लिए भाजपा के पास अब पर्याप्त समर्थन है. चार निर्दलीय पार्षद भाजपा के समर्थन की घोषणा भी कर चुके हैं. यह कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है. वे किसी भी तरह कोटा दक्षिण में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए सभी तरह के गलत हथकंडे अपना रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं ने इन निर्दलीय पार्षदों को पहले पैसों और भूखण्ड आवंटन का लालच दिया, लेकिन जब यह नहीं माने तो उन्हें आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकियां दी जाने लगी.

शांति धारीवाल पर आरोप लगाते हुए राठौड़ ने कहा कि परिसीमन में कांग्रेस ने जो किया उसका प्रभाव सभी को दिख रहा है. एक वर्ग को तुष्टिकरण के लिए धारीवाल ने कोटा का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की भरपूर कोशिश की.

धारीवाल को कोटा उत्तर में ध्यान देने की सलाह...

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आगामी 10 नवम्बर को भाजपा कोटा दक्षिण नगर निगम में बोर्ड बनाने में कामयाब होगी और विवेक राजवंशी अगले महापौर बनकर रहेंगे. कांग्रेस व मंत्री धारीवाल को सलाह है कि वह कोटा दक्षिण नगर निगम की चिंता छोड़कर कोटा उत्तर पर ध्यान देते हुए कांग्रेस के पार्षदों को संभालें. कोटा उत्तर में महापौर को लेकर हुई लड़ाई सबके सामने आ चुकी है. धारीवाल ने नयापुरा के एक समर्पित कार्यकर्ता की बहू जो कि पूर्व में पार्षद रह चुकी है को दरकिनार कर अपने बेटे की पसंद के आधार पर एक मंजू मेहरा को पार्षद को महापौर पद का दावेदार बना दिया.

पढ़ें:सीएम अशोक गहलोत ने वर्चुअल PC कर नोटबंदी के लिए पीएम मोदी पर साधा निशाना...

राठौड़ ने कहा कि इससे वाल्मिकी समाज के लोगों में जबरदस्त रोष है. उपमहापौर पद के लिए भी कांग्रेस में जबरदस्त सिर फुटव्वल चल रही है. वहीं नदीपार और बोरखेड़ा क्षेत्र के पार्षद ने दबाव बनाया हुआ है. वहीं तुष्टीकरण की नीति को देखते हुए उपमहापौर पद किसी अल्पसंख्यक के बनने की खबरों के बीच सामान्य वर्ग के कांग्रेसी पार्षद खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.

मंत्री से डर रही है पुलिस...

पिछले दिनों धारीवाल ने कोटा दक्षिण में भी कांग्रेस का ही बोर्ड बनने का दावा किया था. राठौड़ ने कहा कि निर्दलीय पार्षदों के खुलकर भाजपा के साथ आ जाने के कारण कांग्रेस नंबर गेम में फंस गई है. कांग्रेस अब 10 नवम्बर को महापौर पद के लिए होने वाली वोटिंग के बाद खुद के नीचा देखने की नौबत आते देख कुछ भी करने को तैयार है. मंत्री धारीवाल के तेवर को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी दबाव में गलत काम करने से मना नहीं कर पा रहे हैं. पिछले दिनों कोटा दक्षिण क्षेत्र में कार्यरत एक पुलिस उप अधीक्षक ने जब दबाव में गलत काम करने से मना किया तो उनको एपीओ कर दिया गया. ऐसे में पुलिसकर्मी वहीं कर रहे हैं जो उन्हें जयपुर से कहा जा रहा है.

मतदान में हो सकती है धांधली...

महापौर के चुनावों में राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ऐसे हालतों को देखते हुए इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि कांग्रेस के दबाव में अधिकारी मतदान में भी धांधली करवा दें. उन्होंने राज्य चुनाव आयोग से पर्यवेक्षक भेजने तथा भाजपा व भाजपा का समर्थन कर रहे निर्दलीय पार्षदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की है.

पूनिया ने माडाराम के परिवार को भेजी 4 लाख की आर्थिक सहायता...

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के बिजोवा गांव निवासी माडाराम के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि पहुंचाई है. भाजपा ने इस मामले में दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि कांस्टेबल परीक्षा देने आए माडाराम की जयपुर में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी. माडाराम बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था और उसके परिवारजन कर्ज लेकर उसे पढ़ा रहे थे. सोडाला स्थित एलिवेटेड रोड पर एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने माडाराम को टक्कर मार दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details